people angry after dj shut down in Ram Navami Processions darbhanga bihar बिहार में रामनवमी जुलूस में DJ बंद कराने पर बवाल, गाड़ियों के तोड़े शीशे; हाइवे जाम, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़people angry after dj shut down in Ram Navami Processions darbhanga bihar

बिहार में रामनवमी जुलूस में DJ बंद कराने पर बवाल, गाड़ियों के तोड़े शीशे; हाइवे जाम

  • रुक-रुककर तीन घंटे तक लगे जाम के कारण राहगीरों की परेशानी बढ़ गई। बताया गया है कि सिमरी में आयोजित महावीर झंडा उत्सव में भाग लेने के लिए रविवार की शाम कंसी गांव से जुलूस रवाना हुआ। बाजे-गाजे के साथ जैसे ही जुलूस गांव से निकला कि मौके पर पहुंची पुलिस ने जुलूस से डीजे हटाने की बात कही।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, संवाद सूत्र, सिंहवाड़ा, दरभंगाMon, 7 April 2025 11:06 AM
share Share
Follow Us on
बिहार में रामनवमी जुलूस में DJ बंद कराने पर बवाल, गाड़ियों के तोड़े शीशे; हाइवे जाम

रामनवमी का पर्व रविवार को बिहार में धूमधाम से मनाया गया। दरभंगा जिले में रामनवमी के मौके पर निकाले गए जुलूस में बवाल हो गया। दरअसल यहां जुलूस के दौरान बजाए जा रहे डीजे को बंद कराने पर यह सारा हंगामा हुआ। बताया जा रहा है कि आक्रोशित लोगों ने हाइवे जाम कर दिया और कुछ गाड़ियों के शीशे भी तोड़ दिए गए। सिंहवाड़ा में महावीर झंडा जुलूस में से डीजे को हटाने पर रविवार को कंसी में विवाद बढ़ गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने दरभंगा-मुजफ्फरपुर उच्च पथ 27 को सदर प्रखंड के कंसी में जाम कर दिया।

रुक-रुककर तीन घंटे तक लगे जाम के कारण राहगीरों की परेशानी बढ़ गई। बताया गया है कि सिमरी में आयोजित महावीर झंडा उत्सव में भाग लेने के लिए रविवार की शाम कंसी गांव से जुलूस रवाना हुआ। बाजे-गाजे के साथ जैसे ही जुलूस गांव से निकला कि मौके पर पहुंची पुलिस ने जुलूस से डीजे हटाने की बात कही। इस बीच हुए विवाद के दौरान जुलूस से डीजे को हटा दिया गया।

ये भी पढ़ें:Live: बिहार पहुंचे राहुल गांधी, पटना से बेगूसराय रवाना
ये भी पढ़ें:शूटबूट और चेहरे पर मास्क, बिहार में युवती पर एसिड अटैक के बाद CCTV में संदिग्ध

ग्रामीणों का कहना था कि जब अन्य जगहों से निकले जुलूस में डीजे बज रहा है तो परंपरा के अनुसार बाजे-गाजे के साथ क्यों ना जुलूस निकाला जाए। आक्रोशित ग्रामीणों ने दरभंगा-मुजफ्फरपुर उच्च पथ को कंसी चौक पर जाम कर दिया। बताया गया है कि जाम के दौरान कुछ उपद्रवियों ने कुछ गाड़ियों के शीशे भी फोड़ दिए।

ये भी पढ़ें:बिहार इन 6 जिलों में आंधी को लेकर येलो अलर्ट, वज्रपात की भी चेतावनी; पटना में सत