policeman beaten in siwan sadar hospital by miscreants हत्या के बाद देर से पहुंची पुलिस, बिहार में भीड़ ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़policeman beaten in siwan sadar hospital by miscreants

हत्या के बाद देर से पहुंची पुलिस, बिहार में भीड़ ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

वीडियो में नजर आ रहा है कि कुछ लोग दौड़ा-दौड़ा कर पुलिसवाले को पीट रहे हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सीवान में एक युवक की हत्या के बाद लोग आक्रोशित थे और गुस्साए लोगों ने ही पुलिसकर्मी की पिटाई कर दी है।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, सीवानMon, 24 March 2025 11:23 AM
share Share
Follow Us on
हत्या के बाद देर से पहुंची पुलिस, बिहार में भीड़ ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

बिहार पुलिस पर एक बार फिर हमला हुआ है। इस बार सीवान जिले में सदर अस्पताल में एक पुलिसवाले की पिटाई कर दी गई है। पुलिसकर्मी की पिटाई किए जाने का एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में नजर आ रहा है कि कुछ लोग दौड़ा-दौड़ा कर पुलिसवाले को पीट रहे हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सीवान में एक युवक की हत्या के बाद लोग आक्रोशित थे और गुस्साए लोगों ने ही पुलिसकर्मी की पिटाई कर दी है।

अपराधियों ने युवक की हत्या कर उसके शव को स्कूल के पीछे फेंक दिया था। लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी थी लेकिन कहा जा रहा है कि पुलिस मौके पर देर से पहुंची थी और लोग इसी बात से नाराज थे। पुलिस के पहुंचने के बाद स्थानीय लोग शव को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे। इसी दौरान भीड़ ने एक पुलिसकर्मी को पकड़ लिया और फिर दौड़ा-दौड़ा कर उसे पीटा गया।

ये भी पढ़ें:मुर्दे बताएंगे स्कूलों से क्यों रहे गैर हाजिर, बिहार में मृत टीचरों को नोटिस
ये भी पढ़ें:बिहार में 166 सिटी बस, महिलाओं और छात्रों को रियायत, इस ऐप से बना सकते हैं पास

घटना के दौरान अस्पताल में अफरातफरी की स्थिति बन गई। पुलिसकर्मी ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई। पुलिस अब इस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मैरवा थाना क्षेत्र के सेवतापुर हनुमान मंदिर के नजदीक युवक का घर था। मृतक की पहचान प्रमोद यादव के रूप में हुई है। वो सेवतापुर का ही रहने वाला था। कहा जा रहा है कि युवक को घर पर फोन कर किसी ने बाहर बुलाया था और उसके बाद से वो लगातार लापता था। अब एक खेत में युवक की डेड बॉडी मिली है।