'खाकी' वेब सीरीज वाले IPS अमित लोढ़ा का प्रमोशन, आईजी से एडीजी प्रमोट
वेब सीरीज खाकी द बिहार चैप्टर से चर्चे में आये आईपीएस अमित लोढ़ा को बिहार सरकार ने प्रमोशन दिया। राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो, बिहार के पुलिस महानिरीक्षक अमित लोढ़ा को अपर पुलिस महानिदेशक के पद पर प्रोन्नति दी गई है।

बिहार के तेज तर्रार आईपीएस में शुमार अमित लोढ़ा का प्रमोशन हुआ है। राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो, बिहार के पुलिस महानिरीक्षक अमित लोढ़ा (1998 बैच) को अपर पुलिस महानिदेशक के पद पर प्रोन्नति दी गई है।। रविवार को गृह विभाग के अवर सचिव एमएस रिजवानी ने इस संबंध में अधिसूचना जारी की। विभाग के अनुसार, आईपीएस अमित लोढ़ा को उनके कनीय पदाधिकारी रत्न संजय कटियार की सापेक्षता में प्रोन्नति प्रदान की गयी है। रत्न संजय भी 1998 बैच के ही आईपीएस हैं। लोढ़ा को यह प्रोन्नति कनीय की तिथि से वैचारिक रूप से तथा प्रोन्नति के कोटि में पदस्थापन के फलस्वरूप पदभार ग्रहण करने की तिथि से वास्तविक रूप से देय होगी।
आपको बता दें IPS अमित लोढ़ा पर 'खाकी' वेब सीरीज भी बन चुकी है। अमित लोढ़ा की लिखी किताब पर बहुचर्चित वेब सीरीज खाकी द बिहार चैप्टर बनी थी। उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति, पद का दुरुपयोग और अनैतिक गतिविधि से धन कमाने के आरोपों की जांच ईडी के स्तर पर चल रही है। राज्य की जांच एजेंसी एसवीयू (विशेष निगरानी इकाई) ने अमित लोढ़ा के खिलाफ 7 दिसंबर 2022 को आय से अधिक संपत्ति (डीए) मामले में एफआईआर दर्ज की थी। इसमें मगध रेंज के तत्कालीन आईजी अमित लोढ़ा समेत अन्य को नामजद अभियुक्त बनाया गया।
यह मुकदमा भ्रष्टाचार निवारण कानून 1998 की धारा 13 (1)(बी), 13(2) समेत अन्य धाराओं में दर्ज है। इसी को आधार बनाते हुए ईडी ने इनके खिलाफ ईसीआईआर दर्ज की है। नया केस दर्ज होने के बाद अमित लोढ़ा और कानून के शिकंजे में फंसते नजर आ रहे हैं। अमित लोढ़ा के खिलाफ एसवीयू की जांच में दो करोड़ 50 लाख रुपये से अधिक की अवैध संपत्ति की बात सामने आई थी।