public is calling nishant jdu mla sanjiv kumar reacts on cm nitish son entry in politics before bihar assembly election निशांत को जनता बुला रही है; नीतीश के बेटे पर जेडीयू विधायक संजीव बोले- इसे परिवारवाद से जोड़ना गलत, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़public is calling nishant jdu mla sanjiv kumar reacts on cm nitish son entry in politics before bihar assembly election

निशांत को जनता बुला रही है; नीतीश के बेटे पर जेडीयू विधायक संजीव बोले- इसे परिवारवाद से जोड़ना गलत

  • जदयू विधायक संजीव कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पुत्र की राजनीति में प्रवेश का सभी इंतजार कर रहे हैं। उनका स्वागत है। वे बेहद सफल राजनीतिज्ञ होंगे। जदयू विधायक संजीव कुमार ने इसके साथ-साथ यह भी कहा है कि जदयू उनका इंतजार कर रहा है, उनके आने के बाद बड़ी संख्या में युवा जदयू से जुड़ेंगे।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान टीम, पटनाMon, 17 March 2025 11:59 AM
share Share
Follow Us on
निशांत को जनता बुला रही है; नीतीश के बेटे पर जेडीयू विधायक संजीव बोले- इसे परिवारवाद से जोड़ना गलत

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत की राजनीति में एंट्री को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। अटकलें लगाई जा रही हैं कि राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले निशांत की राजनीति में धमाकेदार एंट्री करवाई जा सकती है। हालांकि, अभी यह सिर्फ कयास हैं और इसपर खुद निशांत या उनके पिता सीएम नीतीश कुमार ने कुछ भी नहीं कहा है। हालांकि, जदयू संजीव कुमार ने अब इसपर अपनी बात रखी है।

जदयू विधायक संजीव कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पुत्र की राजनीति में प्रवेश का सभी इंतजार कर रहे हैं। उनका स्वागत है। वे बेहद सफल राजनीतिज्ञ होंगे। जदयू विधायक संजीव कुमार ने इसके साथ-साथ यह भी कहा है कि जदयू उनका इंतजार कर रहा है, उनके आने के बाद बड़ी संख्या में युवा जदयू से जुड़ेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि निशांत को जनता बुला रही है, इसे परिवारवाद से जोड़ना गलत है।

ये भी पढ़ें:भाजपा विधायक अरुणा देवी के पति शराब के नशे में मर्डर करने पहुंचे, RJD का दावा

पटना में निशांत कुमार को लेकर हाल ही में लगाए गए एक पोस्टर को लेकर काफी चर्चा रही। इस पोस्टर के नजर आने के बाद यह भी कयास लगाए जाने लगे थे कि क्या राजनीति में निशांत की एंट्री हो चुकी है? दरअसल होली के बाद पटना की सड़क पर नजर आए इस पोस्टर में लिखा गया था, 'बिहार की मांग...सुन लिए निशांत...बहुत-बहुत धन्यवाद।'

होली के दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर निशांत कुमार की वरिष्ठ जदयू नेताओं से मुलाकात की हुई थी। माना जा रहा है कि यह पहला मौका था जब जदयू के दिग्गज नेताओं के साथ सार्वजनिक तौर पर निशांत के मुलाकात की तस्वीरें सामने आई थीं। जेडीयू के वरिष्ठ नेता और उद्योग मंत्री जय कुमार सिंह ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में कहा था कि नीतीश कुमार के बेटे निशांत का जेडीयू में स्वागत है। वो अब पार्टी के रंग में रंग गए हैं। उन्होंने पैर छूकर मेरा आशीर्वाद लिया। उनके आने से जदयू को नई ऊंचाई मिलेगी।

ये भी पढ़ें:आरण्य देवी मंदिर के पास झुकाया सिर फिर तनिष्क में लूटपाट, लुटेरों का नया वीडियो
ये भी पढ़ें:दारोगा समेत 3 पुलिसवाले सस्पेंड, तनिष्क लूटकांड का तीसरा आरोपी अरेस्ट;कार जब्त