जागरूकता से डायबिटीज कंट्रोल होगा: डॉ. मोदी
डायबिटीज व हृदय रोग को जड़ से खत्म करने के संकल्प के साथ सीसीडीएस आईकोन संपन्न पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। देश से डायबिटीज व हृदय रोग को जड़

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। देश से डायबिटीज व हृदय रोग को जड़ से खत्म करने के संकल्प के साथ क्लीनिकल कार्डियो डायबिटिक सोसाइटी ऑफ इंडिया के तत्वावधान में चल रहे तीन दिवसीय सीसीडीएस आईकोन 2025 का समापन हो गया। अधिवेशन में मंच संचालन ऑर्गनाइजिंग सेक्रेटरी डॉ. आरके मोदी ने किया। इस कार्यक्रम के मुख्य संरक्षक डॉ. देवी राम जबकि ऑर्गनाइजिंग चैयरमेन डॉ. एसपी सिंह थे। इस वर्कशॉप में सीसीडीएस आईकोन के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. एके राय भी मौजूद थे। चीफ पेट्रोन डॉ. देवी राम ने बताया कि कार्डियो व डायबिटीज विषय पर देश के विभिन्न हिस्सों से आये चिकित्सकों ने नयी शोध व नयी नयी तकनीक के बारे में इन तीन दिनों तक सभी को विस्तारपूर्वक जानकारी दिया। इसमें न सिर्फ चिकित्सकों को लाभ होगा बल्कि मेडिकल कॉलेज के छात्रों को भी लाभ मिला। इन चिकित्सकों को नयी जानकारी मिलने से समाज को काफी फायदा होगा। ऑर्गनाइजिंग सेक्रेटरी डॉ. आरके मोदी ने बताया कि तीन दिवसीय सीसीडीएस आईकोन सफलता पूर्वक संपन्न हो गया। उन्होंने कहा कि सिर्फ जागरूकता से डायबिटीज कंट्रोल किया जा सकता है। अधिवेशन के बाद चिकित्सकों को मोमेंटो भी दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।