कार एवं बाइक की टक्कर, बाइक चालक की मौत
फोटो-15AprPur108- केनगर के भोकराहा गांव के समीप सड़क दुर्घटना में क्षतिग्रस्त कार एवं बाइक। केनगर, एक संवाददाता। मंगलवार को दोपहर करीब 12 बजे केनगर थ

केनगर, एक संवाददाता। मंगलवार को दोपहर करीब 12 बजे केनगर थानाक्षेत्र के पूर्णिया-सहरसा मार्ग स्थित भोकराहा गांव में कार व बाइक की टक्कर हो गई। इसमें बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। जबकि बाइक पर पीछे बैठा युवक गंभीर रूप से घायल है। घटना की सूचना पुलिस को मिलते ही क्षतिग्रस्त दोनों वाहन को अपने कब्जे में ले लिया। मृतक की पहचान बिठनौली पूरब पंचायत स्थित बसहा गांव निवासी शिवनंदन कुमार का 16 वर्षीय पुत्र छोटू कुमार के रूप में हुई। वहीं घायल युवक भी बसहा गांव निवासी देवन महतो का 25 वर्षीय पुत्र पवन कुमार है। बताया जाता है कि बाइक चालक छोटू कुमार और पीछे बैठा पवन कुमार बाइक पर सवार होकर बनियापट्टी गांव की ओर जा रहे थे। विपरीत दिशा से आ रही एक कार से अचानक टक्कर हो गई। इस हादसे में कार और बाइक के परखच्चे उड़ गये। वहीं दोनों घायल को स्थानीय लोगों ने उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया। चिकित्सकों ने छोटू कुमार की स्थिति गंभीर देखते हुए उसे जीएमसीएच पूर्णिया भेज दिया। वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बताया जाता है कि कार पर सवार राकेश कुमार अपने पुत्र विकास राज के साथ मधेपुरा से पूर्णिया में परीक्षा का फार्म भरने आ रहे थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।