Government Aid Distributed to Fire Victims in Bhawanipur अग्नि पीड़ितों को मिली सहायता राशि, चेक सौंपा, Purnia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsGovernment Aid Distributed to Fire Victims in Bhawanipur

अग्नि पीड़ितों को मिली सहायता राशि, चेक सौंपा

भवानीपुर, एक संवाददाता। भवानीपुर सीओ ईशा रंजन ने अग्नि पीड़ितों को सरकारी सहायता राशि के रूप में चेक प्रदान किया। इस दौरान उन्होंने तेलियारी गांव नि

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाWed, 16 April 2025 02:34 AM
share Share
Follow Us on
अग्नि पीड़ितों को मिली सहायता राशि, चेक सौंपा

भवानीपुर, एक संवाददाता। भवानीपुर सीओ ईशा रंजन ने अग्नि पीड़ितों को सरकारी सहायता राशि के रूप में चेक प्रदान किया। इस दौरान उन्होंने तेलियारी गांव निवासी गनिया देवी, सीता देवी एवं अनिता देवी को सात-सात हजार का चेक सौंपा। तीनों महिलाओं का घर 27 फरवरी को आग में जलकर राख हो गया था। वहीं सीओ ने शहीदगंज पंचायत के वार्ड चार निवासी अग्नि पीड़ित संजिना खातून को 12000 रुपया का चेक प्रदान किया। अगलगी की घटना में संजिना खातून का घर सहित सारा सामान जलकर राख हो गया था। इसी में संजिना खातून के एक पुत्र की मौत भी हो गयी थी। सीओ ने बताया कि बहुत जल्द संजिना खातून को आपदा से मिलने वाला चार लाख दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि तेलियारी के तीनों अग्नि पीड़ितों को 13-13 हजार रुपया और संजिना खातून को आठ हजार रुपया प्रदान किया जाएगा। इसके लिए जल्द अभिलेख तैयार करने का आदेश दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।