हनुमान जन्मोत्सव पर मंदिर में आज होगा भक्ति जागरण
-फोटो-46: पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के ह्रदय स्थली आर. एन. साह चौक पर स्थित अति प्राचीन सुप्रसिद्ध श्रीराम जानकी महावीर मंदिर समिति ने शनि

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के ह्रदय स्थली आरएन साह चौक पर स्थित अति प्राचीन सुप्रसिद्ध श्रीराम जानकी महावीर मंदिर समिति ने शनिवार को श्रीहनुमान जन्मोत्सव के मौके पर भव्य धार्मिक व भक्ति जागरण का कार्यक्रम होगा। इस मौके पर रामायण पाठ, हनुमान चालीसा पाठ,महा आरती के साथ साथ श्रद्धालु भक्तों के लिए महाप्रसाद का आयोजन है। भक्ति जागरण में प्रस्तुति देने के लिए धार्मिक झांकी के साथ साथ संगीतकार और कई नामी भजन गायिका को बुलाया गया है। मंदिर परिसर भक्ति जागरण गीत भजन से गुंजायमान रहेगा। मंदिर की साज सज्जा अलौकिक छटा बिखेर रही है। समिति के सदस्यों द्वारा भीषण गर्मी को देखते हुए राहगीरों एवं श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर के सटे उतर दिशा में आरओ मशीन लगाया गया है। श्रीराम जानकी महावीर मंदिर समिति ने न सिर्फ धार्मिक सांस्कृतिक आयोजन करती है बल्कि आम जरुरत मंद लोगों के लिए सेवा कार्य भी चलाती है। हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रम को भव्य और सफल बनाने के लिए समिति के राणा प्रताप सिंह, प्रदीप शारदा, भौमिक दा सहित कई अन्य लोग लगातार प्रयास कर रहे हैं। भक्ति जागरण कार्यक्रम को लेकर पूर्णिया के लोगों में जबरदस्त उत्साह और चर्चा देखी जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।