राजकीय होलिका महोत्सव : आतिशबाजी के बीच धू धू कर जली होलिका
-फोटो : 17 : राजकीय होलिका महोत्सव में रंग बिरंगी रौशनी से सजा भगवान नरसिंह मंदिर। -फोटो : 18 : होलिका का विशाल पुतला। फोटो : 19 : सांस्कृतिक कार्यक

बनमनखी, संवाद सूत्र।बनमखी के सिकली गढ धरहरा स्थित नरसिंह अवतार स्थल पर राजकीय होलिका महोत्सव में फगुआ गीत व जोगिरा पर श्रोता झूम उठे। कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में कलाकारों ने जब एक से बढ़कर कर एक होली गीत एवं पारंपरिक होली जोगिरा की प्रस्तुति दी तो उपस्थित श्रोता झूम उठे। सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान कलाकारों ने एक से बढ़कर कर एक प्रस्तुती दी जिस पर तालियों से पूरा कार्यक्रम स्थल गूंजता रहा। कार्यक्रम को देखने के लिए काफी दूर दराज इलाकों से हजारों की तादाद में लोग पहुंचे थे। होलिका दहन से पूर्व तकरीबन एक घंटे तक आतिशबाजी की गई। इसी बीच होलिका का विशाल पुतला पटाखों के गड़गड़ाहट के बीच धू धू कर जल उठी। उपस्थित हजारो लोगों ने तालियां बजा कर खुशी का इजहार किया। होलिका दहन कार्यक्रम को देखने के लिए लगभग हजारों लोग जुटे थे। भीड़ को काबू करने के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुबोध कुमार खुद मानिटरिंग तथा माइकिंग कर रहे थे तथा पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दे रहे थे ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।