सांसद ने जताया शोक, परिजनों से मिलकर व्यक्त की संवेदना
-फोटो : 44 : पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने मीरगंज नगर पंचायत अंतर्गत रंगपुरा गांव का दौरा किया, जहां उन्होंने

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने मीरगंज नगर पंचायत अंतर्गत रंगपुरा गांव का दौरा किया, जहां उन्होंने मो मिकाइल साहब के निधन पर शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात कर गहरी संवेदना प्रकट की। मो० मिकाइल साहब एक सम्मानित मदरसा शिक्षक रहे हैं और सामाजिक क्षेत्र में उनका योगदान स्मरणीय रहा है। सांसद ने इस अपूरणीय क्षति को क्षेत्र के लिए एक गहरी पीड़ा बताया। इसके पश्चात सांसद बनमनखी प्रखंड अंतर्गत वार्ड संख्या 13 पहुँचे, जहाँ उन्होंने वार्ड पार्षद मोहतरमा जमीला खातून एवं मो० शकील उर्फ कारी साहब की माताजी के इंतकाल पर परिजनों से मिलकर शोक व्यक्त किया। उन्होंने अल्लाह से दुआ की कि मरहूमा को जन्नतुल फिरदौस में ऊँचा मुकाम अता हो और शोकाकुल परिवार को इस कठिन घड़ी में सब्र और हिम्मत प्रदान करें। सांसद ने कहा कि दुःख की इस घड़ी में वे पूरी तरह से परिजनों के साथ हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि सामाजिक और पारिवारिक कठिनाइयों में एक-दूसरे का साथ दें, यही हमारी संस्कृति और इंसानियत की पहचान है। सांसद के साथ सांसद प्रवक्ता राजेश यादव, पूर्णिया पूर्व प्रतिनिधि मो जहांगीर, हरीश चौधरी, धमदाह अनुश्रवण अध्यक्ष मो सोयेब, आशीष यादव, मो तफसिल, मो अरसद, विशाल यादव, संगम, मो हीरा खान मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।