पुलिस पर शराब कारोबारियों का हमला, पुलिस कर्मी घायल
भवानीपुर, एक संवाददाता। छापेमारी करने पहुंची भवानीपुर पुलिस पर शराब कारोबारियों ने जमकर पथराव किया गया। साथ ही पुलिस टीम पर दबिया, लाठी-डंडे से ह

भवानीपुर, एक संवाददाता। छापेमारी करने पहुंची भवानीपुर पुलिस पर शराब कारोबारियों ने जमकर पथराव किया गया। साथ ही पुलिस टीम पर दबिया, लाठी-डंडे से हमला भी किया। पथराव से पुलिस का वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। इस हमले में अवर निरीक्षक इकबाल खान एवं वाहन चालक अशोक कुमार घायल हो गए। अवर निरीक्षक इकबाल खान ने बताया कि रविवार की दोपहर वे सअनि बिनोद कुमार और पुलिस बल के साथ सुपौली पंचायत के पारसमणि संथाली टोला में शराब कारोबारियों के घर छापेमारी करने पहुंचे थे। छापेमारी के दौरान एक शराब कारोबारी के घर में बड़ी मात्रा में शराब मिली। जब शराब को जब्त किया जा रहा था तो उसी दौरान शराब कारोबारियों ने दर्जनों महिला एवं पुरुषों के साथ मिलकर पुलिस टीम पर हमला बोल दिया गया।
हमलावरों दबिया, लाठी-डंडे लेकर पुलिस टीम से मारपीट शुरू कर दी। हंगामा देखकर पुलिस टीम भागकर अपनी जान बचाई। हमला के पूर्व पुलिस अधिकारियों ने हमलावरों से एक दबिया छीन लिया था। साथ ही तीस लीटर देसी शराब जब्त करने के साथ मौके से एक शराब कारोबारी को भी गिरफ्तार कर लिया। इस हमले में अवर निरीक्षक इकबाल खान के चेहरे एवं हाथ पर गंभीर चोटें लगी है जबकि वाहन चालक अशोक कुमार के हाथ पर चोट है। घायल अवर निरीक्षक का इलाज भवानीपुर सामुदायिक अस्पताल में किया गया। थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि मामले में एक की गिरफ्तारी हुई है। अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।