सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण
पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। स्थानीय लोगों की शिकायत पर उप महापौर पल्लवी गुप्ता ने वार्ड दो के प्रताप नगर में स

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। स्थानीय लोगों की शिकायत पर उप महापौर पल्लवी गुप्ता ने वार्ड दो के प्रताप नगर में सड़क का औचक निरीक्षण किया। बताया गया कि पिछले कई दिनों से शिकायत मिल रही थी। निरीक्षण के दौरान उपमहापौर को सड़क निर्माण में काफी अनियमितता दिखी। आश्वासन देते हुए उप महापौर ने कहा जनता के टैक्स के पैसे का दुरुपयोग किसी भी कीमत पर नहीं होना चाहिए। वहां बताया गया कि मात्र 15 दिन पहले सड़क बनी और उसमें से गिट्टी दिख रही है। बोलने पर उस पर अलकतरा डालकर कोटींग कर दिया गया है। जो सरासर गलत है। कंक्रीट रोड में अलकतरा का कोई इस्तेमाल ही नहीं है। ऐसे कार्य से अभियंता की भी लापरवाही दिख रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।