नशे के कारोबारियों के खिलाफ मुहिम जारी रखें थाना अध्यक्ष : एसपी
-सार्वजनिक स्थानों पर चौकसी बढ़ाने के निर्देश पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। एसपी कार्तिकेय के शर्मा ने सोमवार दोपहर समाहरणालय सभागार में मासिक अपर
पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। एसपी कार्तिकेय के शर्मा ने सोमवार दोपहर समाहरणालय सभागार में मासिक अपराध गोष्ठी की। इस दौरान जारी हाई अलर्ट को लेकर पुलिस पदाधिकारियों को कई निर्देश दिए गए। खासकर सार्वजनिक स्थलों पर चौकसी बढ़ाने पर विशेष रूप से बल दिया गया। सोशल मीडिया पर नजर रखने के साथ आसूचना संकलन में गंभीरता बरतने के लिए पुलिस पदाधिकारियों को टास्क दिया गया। एसपी ने बैठक के दौरान विभिन्न थानों के केसों की भी समीक्षा की एवं जहां जो कमी थी, उसमें जल्द सुधार के निर्देश दिए। अपराध पर अंकुश लगाने के लिए अपनाई जाने वाली प्रक्रियाओं यथा गिरफ्तारी, छापेमारी, वारंट एवं कुर्की जब्ती के तामिले में तेजी लाने का निर्देश दिया गया।
उन्होंने जिले में नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने की अपनी प्रतिबद्धता दुहराते हुए थाना क्षेत्रों में नशे के सौदागरों के खिलाफ लगातार मुहिम जारी रखने का निर्देश थानाध्यक्षों को दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।