Purnea University Students Demand Online Exam Dates for PG Fourth Semester June 2025 शिष्टमंडल ने डीएसडब्ल्यू को सौंपा ज्ञापन, Purnia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsPurnea University Students Demand Online Exam Dates for PG Fourth Semester June 2025

शिष्टमंडल ने डीएसडब्ल्यू को सौंपा ज्ञापन

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पीजी फोर्थ सेमेस्टर जून 2025 का आंतरिक परीक्षा संपन्न होने के बाद पीजी फोर्थ सेमे

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाThu, 10 April 2025 05:19 AM
share Share
Follow Us on
शिष्टमंडल ने डीएसडब्ल्यू को सौंपा ज्ञापन

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पीजी फोर्थ सेमेस्टर जून 2025 का आंतरिक परीक्षा संपन्न होने के बाद पीजी फोर्थ सेमेस्टर के ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि घोषित करने की मांग मुखर होने लगी है। बुधवार को पूर्णिया विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू प्रोफेसर मरगूब आलम को पीजी फोर्थ सेमेस्टर जून 2025 के छात्रों के शिष्टमंडल ने एक ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में उल्लेख किया है कि पूर्णिया विश्वविद्यालय को पीजी फोर्थ सेमेस्टर जून 2025 का ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि घोषित करने के साथ ही परीक्षा लेने को लेकर परीक्षा का कार्यक्रम और परीक्षा केंद्र की भी घोषणा कर देनी चाहिए। वहीं पूर्णिया विश्वविद्यालय को बीएड पार्ट वन 2025 एवं बीएड पार्ट टू 2025 का परीक्षा केंद्र और परीक्षा कार्यक्रम शीघ्र ही घोषित करना चाहिए। ज्ञापन में पूर्णिया विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग से पीजी सत्र 2024-26 दिसंबर 2024 का भी परीक्षा परिणाम शीघ्र ही घोषित करने की मांग की गई है। डीएसडब्लू को आवेदन देने वाले शिष्टमंडल में छात्र नेता सौरभ कुमार के साथ कुणाल कुमार, दीपक कुमार यादव,मो सदरे आलम, नीतीश कुमार व सुमित कुमार आदि भी शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।