इंडियन बैंक के पूर्व शाखा मैनेजर व रिकवरी मैनेजर के खिलाफ राशि गबन करने का मामला दर्ज
चाईबासा में रामाशीष दास ने इंडियन बैंक के मैनेजर पीटर हर्मन लुगुन और रिकवरी मैनेजर जगदीश चंद्र गोप के खिलाफ 5 लाख 80 हजार रुपये गबन करने का मामला दर्ज कराया है। दास ने होम लोन के लिए यह राशि बैंक में...

चाईबासा, संवाददाता। मुफस्सिल थाना अंतर्गत कल्याणपुर तुरी टोला निवासी रामाशीष दास ने इंडियन बैंक के मैनेजर पीटर हर्मन लुगुन और रिकवरी मैनेजर जगदीश चंद्र गोप के खिलाफ 5 लाख 80 हजार रुपये गबन करने का मामला सदर थाना में दर्ज कराया है। 8 अप्रैल 2025 को दर्ज मामले में बताया गया है कि रमाशीष द्वारा इंडियन बैंक से होम लोन के लिए 5 लाख 80 हजार रुपये लिया गया था। उसे एक मुस्त सभी पैसा जमा करने के लिए बैंक से कहा गया। वह 5 लाख 80हजार रुपये शाखा मैनेजर को चार किस्त में जमा कर दिया। लेकिन शाखा मैनेजर पीटर हर्मन लुगुन और रिकवरी मैनेजर जगदीश चंद्र गोप द्वारा बैंक में रुपये जमा नहीं किया गया। जब पीटर हर्मन लुगुन का दूसरे जगहा तबादला हो गया तो नए शाखा मैनेजर ने रामाशीष दास को एक नोटिस कर बताया कि उसके होम लोन रकम बैंक में जमा नहीं किया गया है और काफी रकम बढ़ गया है। उन्होंने जिन तिथियों में पूर्व के शाखा मैनेजर पीटर हर्मन लुगुन को रुपये जमा करने के लिए पैसे दिए थे। वह रकम बैंक में जमा नहीं किया गया। इसके बाद रामाशीष दास ने इंडियन बैंक के पूर्व शाखा मैनेजर पीटर हर्मन लुगुन और रिकवरी मैनेजर जगदीश चंद्र गोप के खिलाफ 5 लाख 80हजार रूपये गबन करने का मामला दर्ज कराया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।