बालाजी सेवा संघ के शोभायात्रा में सम्मिलित हुई उप महापौर
-फोटो : 02 : डिप्टी मेयर पल्लवी गुप्ता। पूर्णिया। सनातन संस्कृति के नववर्ष रामनवमी के पुण्य पावन अवसर पर श्री बालाजी सेवा संघ के बैनर तले गुलाब बाग सो

पूर्णिया। सनातन संस्कृति के नववर्ष रामनवमी के पुण्य पावन अवसर पर श्री बालाजी सेवा संघ के बैनर तले गुलाब बाग सोनौली चौक से एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई l शोभायात्रा में नगर निगम उपमहापौर पल्लवी गुप्ता एवं समाजसेवी सह प्रदेश भाजपा नेता अरविंद कुमार उर्फ भोला साह ने शामिल होकर सभी श्रद्धालुओं का मनोबल बढ़ाया l इस मौके पर गुप्ता ने कहा श्री रामनवमी हमारी सनातन परंपरा में नव वर्ष के रूप में जाना जाता है और इस रामनवमी के पावन अवसर पर हमारे यहां घर-घर में पूजन होती है और आज के दिन को हम नव वर्ष के रूप में मनाते हैं l समाजसेवी भोला साह ने कहा श्री राम नवमी महापर्व उच्च- नीच , अगड़े - पिछड़े सभी भेदभाव भुलाकर एक परिवार बन जाने का त्यौहार है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।