प्रति क्विंटल 34.5 हेक्टेयर गेहूं की उपज का आकलन
जलालगढ़, एक संवाददाता। बुधवार को जलालगढ़ में गेहूं फसल की आच्छादित उपज दर आकलन को लेकर उपनिदेशक अर्थ एवं सांख्यिकी निदेशालय पटना के वीरेंद्र कुमार न

जलालगढ़, एक संवाददाता। बुधवार को जलालगढ़ में गेहूं फसल की आच्छादित उपज दर आकलन को लेकर उपनिदेशक अर्थ एवं सांख्यिकी निदेशालय पटना के वीरेंद्र कुमार ने प्रखंड क्षेत्र में पंचायतवार उत्पादन का आकलन किया। उपनिदेशक के साथ जिला सांख्यिकी पदाधिकारी अजित कुमार, एएसओ युगल किशोर मेहरा, मिथिलेश वर्मा, एसएसओ गोपाल कुमार शर्मा ने पंचायत जलालगढ़ क्षेत्र में लगी गेहूं फसल की उपज दर को जांच किया। क्षेत्र के किसान घनश्याम यादव के एक एकड़ में लगे गेहूं खेत पहुंचकर टीम ने उपज दर का आकलन किया। जिसमें 10 गुना 5 मीटर खेत के फसल की कटाई कर उसके आधार पर औसत उपज दर का आकलन किया गया। उपज दर 17 किलो 240 ग्राम प्राप्त हुआ। जिसके आधार पर उपनिदेशक ने बताया कि 34.5 क्विंटल प्रति हेक्टेयर गेहूं की उपज होगी। मौके पर कृषक सलाहकार रवि सुमन भारती, विवेकानंद दास, आदि मौजूद थे.
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।