Purnia Faces Heatwave Farmers Suffer as Rain Delayed तीन दिनों के पूर्वानुमान के बाद देर संध्या बूंदाबांदी, Purnia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsPurnia Faces Heatwave Farmers Suffer as Rain Delayed

तीन दिनों के पूर्वानुमान के बाद देर संध्या बूंदाबांदी

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पिछले तीन दिनों से लगातार पूर्णिया समेत सीमांचल में वर्षा के पूर्वानुमान जारी किए

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाThu, 10 April 2025 05:17 AM
share Share
Follow Us on
तीन दिनों के पूर्वानुमान के बाद देर संध्या बूंदाबांदी

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।

पिछले तीन दिनों से लगातार पूर्णिया समेत सीमांचल में वर्षा के पूर्वानुमान जारी किए जा रहे हैं। पूर्णिया में बुधवार दिनभर बादल के बावजूद वर्षा नहीं हुई। हालांकि, शाम 8:00 बजे के बाद बूंदाबांदी होने लगी जिससे लोगों ने राहत महसूस की। इधर, बुधवार तक इससे एक तरफ जहां पूर्वानुमान को लोग मजाक समझ रहे थे तो वहीं प्रचंड गर्मी से हाल बेहाल होकर रह गया था। मालूम हो कि प्रचंड गर्मी के कारण खेतों में लगातार सिंचाई की जा रही है। इसके बावजूद भी फसल में सुधार नहीं हो रही है। पूर्णिया जिले में अधिकांश मक्का किसानों के मक्का की फसल पकने से पहले ही सूख कर मुरझा गई। इधर बुधवार को पूर्णिया का अधिकतम तापमान 34. 0 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25.3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। मौसम का यही रिकॉर्ड लगातार पिछले एक पखवाड़े से चल रहा है जिसके कारण गर्मी ने कड़ा रूप धारण कर लिया है। देर संध्या बूंदाबांदी के बाद मौसम सामान्य सा लगने लगा। हालांकि, गर्मी के रूप को देखते हुए यह वर्षा नाकाफी ही है।

-सूख रहे फसल :

-गर्मी के कारण फसल सूख रहे हैं और ऊपर से वर्षा नहीं होने पर कारण किसानों की स्थिति दिनों दिन खराब होती जा रही है। अब किसान वर्षा के लिए आसमान की ओर निहारने लगे हैं, जबकि पूर्वानुमान में 14 अप्रैल तक रोज वर्षा की बात बताई गई है। मौसम विभाग पूर्वानुमान सेल आज भी वर्षा के लिए आसर जारी कर रहा है। इधर बुधवार को सुबह से पुरवइया हवा चलती रही लेकिन उमस भरी गर्मी परवान रहा।

-ठंडा पेय पदार्थ की बिक्री बढ़ी:-

-प्रचंड गर्मी के कारण पूर्णिया शहर में आइसक्रीम और ठंडा पर पदार्थ वालों की चांदी कट रही है। हर चौक चौराहा पर अब गर्मी के कारण हलक गीला करने के लिए लोग ठंडा खरीद कर पी रहे हैं। इधर डॉक्टर ने डिहाइड्रेशन से बचने के लिए लोगों को सलाह दी है और कहा है कि बेवजह गर्मी में बाहर न निकलें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।