इंटरमीडिएट में 75 फीसदी से अधिक अंक लाने वाले होंगे सम्मानित
पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया प्राइवेट शिक्षक संघ व एडमिशन वेलफेयर पटना के संयुक्त तत्वावधान में आगामी

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया प्राइवेट शिक्षक संघ व एडमिशन वेलफेयर पटना के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 13 अप्रैल को आर्ट गैलरी परिसर में बिहार बोर्ड 12वीं में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले सभी छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को सम्मानित किया जायेगा। संघ के नेतृत्व ने इस मौके पर सभी छात्र-छात्राओं को संस्थान में आमंत्रित किया गया है। संघ की ओर से सभी छात्र-छात्राओं से अनुरोध किया गया है कि वे अपनी संस्थान से उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं के अंक पत्र को संघ के कार्यालय में जमा करें। संगठन के अध्यक्ष प्रसन्न सिंह ने कहा कि यह कार्यक्रम पिछले 7 वर्षों से हमारा संगठन करता आया है और इससे पूर्णिया शिक्षा के क्षेत्र में प्रेरणा स्थल बनता रहा है। उन्होंने कहा कि हम संघ के सदस्यों, शिक्षकों और छात्रों की मेहनत और प्रयासों का सम्मान करते हैं और उन्हें धन्यवाद देते हैं। इसलिए छात्र के साथ-साथ शिक्षक जो छात्रों की सफलता में अहम भूमिका निभाये हैं उन्हें भी सम्मानित करने का कार्य किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।