मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना : डाटा अपलोड, आनलाइन फार्म भरने की तिथि का इंतजार
-सत्र 2020-23 और 2021-24 के छात्राओं का डाटा पूर्णिया विश्वविद्यालय ने किया वेबसाइट पर अपलोड पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुख्यमंत्री कन्या उत्था

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजनान्तर्गत बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना हेतु नवनिर्मित पोर्टल पर पूर्णिया विश्वविद्यालय के द्वारा सत्र 2020-23 व 2021-24 के छात्राओं का डाटा अपलोड कर दिया गया है, लेकिन बालिका स्नातक योजना के पोर्टल पर ऑनलाइन फॉर्म भरने को लेकर शिक्षा विभाग के द्वारा तिथि नहीं निर्धारित की गई है। इधर, पूर्णिया विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू प्रो मरगूब आलम ने बताया कि मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजनान्तर्गत बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना हेतु नवनिर्मित पोर्टल पर फार्म भरने के हेतु तिथि निर्धारित करने के लिए शिक्षा विभाग से पत्राचार किया जायेगा और जल्द से जल्द पोर्टल पर फार्म भरने के लिए तिथि निर्धारित करने का आग्रह पूर्णिया विश्वविद्यालय के द्वारा किया जायेगा।
-विस्तारित तिथि समाप्त होने के बाद से इंतजार में हैं छात्राएं :
-मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजनान्तर्गत बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना हेतु नवनिर्मित पोर्टल पर बिहार के सभी विश्वविद्यालयों को डाटा अपलोड करने को लेकर निदेशक उच्च शिक्षा विभाग बिहार ने 11 जनवरी तक तिथि विस्तारित किया था, जो समाप्त हो चुकी है। लेकिन अब पूर्णिया विश्वविद्यालय के द्वारा जिन छात्राओं का मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजनान्तर्गत बालिका स्नातक योजना के पोर्टल पर डाटा अपलोड कर दिया गया है,उन्हें उच्च शिक्षा विभाग के द्वारा मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजनान्तर्गत बालिका स्नातक योजना के पोर्टल पर ऑनलाइन फॉर्म भरने को लेकर तिथि घोषित होने का इंतजार है। डाटा अपलोड होने के बाद भी तिथि का निर्धारण नहीं किये जाने से छात्राओं को चिंता सता रही हैं कि बिहार सरकार के संबंधित विभाग के द्वारा तिथि घोषित कब किया जायेगा। छात्राएं तिथि घोषित होने का इंतजार कर रही हैं। विशेषकर सत्र 2020-23 व 2021-24 की छात्राएं डाटा अपलोड होने के बाद से पोर्टल पर फार्म भरने की तिथि जल्द घोषित होने की आस लगाये हुए है। योजना के तहत स्नातक उत्तीर्ण छात्राओं को 50 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि सरकार के द्वारा दिया जाता है। नीतिका कुमारी,उषा कुमारी, देवकी कुमारी, शंभवी कुमारी, पायल कुमारी व आरती कुमारी ने बताया कि मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजनान्तर्गत बालिका स्नातक योजना के पोर्टल पर ऑनलाइन फॉर्म भरने को लेकर अभी तक निर्धारित नहीं की गई है, जिससे उन्हें चिंता सता रही है कि सरकार के द्वारा दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि अगर समय पर नहीं मिली, तो वे उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए आगे की पढ़ाई कैसे कर पायेंगें। ऑनलाइन फार्म भरने की तिथि जल्द घोषित होने की उम्मीद लगाये हुए है। बिहार सरकार के संबंधित विभाग के द्वारा शीघ्र ही तिथि घोषित करना चाहिए। वहीं पूर्णिया विश्वविद्यालय को भी पोर्टल पर फार्म भरने की तिथि विस्तारित करवाने के लिए उच्च शिक्षा विभाग का ध्यान आकृष्ट कराना चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।