बिहार में उद्योग को बढ़ावा, व्यापार के नये रास्ते खुलेंगे
-पटना में उद्योग विभाग की ओर से 19-20 को रिवर्स बायर सेलर मीट पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। उद्योग विभाग की ओर से 19-20 मई 2025 को ज्ञान भवन पटना

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। उद्योग विभाग की ओर से 19-20 मई 2025 को ज्ञान भवन पटना में रिवर्स बायर सेलर मीट (आरबीएसएम) का आयोजन किया जा रहा है। खाद्य और कृषि आधारित क्षेत्र पर केंद्रित रिवर्स बायर सेलर मीट हो रही है। यह पहल खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय, कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा) और भारतीय व्यापार संवर्धन परिषद (टीपीसीआई) के सहयोग से की जा रही है। आरबीएसएम में 50 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय खरीदारों और आयातकों के साथ-साथ प्रमुख भारतीय निर्यातकों की मेज़बानी होगी, ताकि सार्थक व्यापार साझेदारी की संभावना तलाशी जा सके और उसे स्थापित किया जा सके।
इसमें पूर्णिया के जाने-माने मखाना एक्सपोर्टर मनीष कुमार को भी आमंत्रित किया गया है। उन्होंने बताया कि यह मीट बिहार में औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देगा। व्यापार के नये रास्ते खुलेंगे। मखाना के क्षेत्र में वैश्विक व्यापार में लगातार वृद्धि हो रही है। मीट में खाद्य एवं कृषि आधारित उत्पादों को प्रदर्शित करने वाला एक प्रदर्शनी मंडप भी लगाया जायेगा। वैश्विक खरीदारों और उद्योग हितधारकों के समक्ष उत्पाद की पेशकश का मूल्यांकन करने का यह बेहतर अवसर है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।