आंधी व बारिश से कहीं उजड़े घर तो कहीं टूटे बिजली पोल
आंधी व बारिश ने मचाई तबाही भवानीपुर, एक संवाददाता। रविवार की सुबह तेज बारिश के साथ आई आंधी से भवानीपुर प्रखंड क्षेत्र में भीषण तबाही मची है।कई गांवो

भवानीपुर, एक संवाददाता। रविवार की सुबह तेज बारिश के साथ आई आंधी से कई जगहों पर नुकसान पहुंचा है। भवानीपुर प्रखंड क्षेत्र में भीषण तबाही मची है। कई गांवों में लोगों के घर उजड़ गए तो दर्जन भर से ज्यादा जगहों पर बिजली के पोल टूट गए। किसानों के खेतों में खड़ी लहलहाती मक्का की फसल धराशायी हो गए हैं। प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर बिजली के 20 पोल टूटने से समूचे प्रखंड क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति ठप हो गयी है। भवानीपुर के विद्युत जेई दशरथ मंडल ने बताया कि भवानीपुर बस स्टैंड के नजदीक 11 केवी बिजली का पोल टूट गया है। उन्होंने बताया कि इसके अलावे भुरकुंडा, जाबे एवं अन्य जगहों पर बिजली के 20 पोल टूट गए हैं। कनीय विद्युत अभियंता ने बताया कि पोल के टूट जाने से बिजली आपूर्ति बाधित बना हुआ है। जिसे दुरुस्त करने में बिजली विभाग के कर्मी लगे हुए हैं। प्रखंड क्षेत्र के जाबे पंचायत, शहीदगंज पंचायत, बसंतपुर चिंतामणि उस्कावरी पंचायत, लाठी, सुरैति आदि पंचायत के कई गांवों दर्जनों लोगों के घर उजड़ गए हैं। लोगों के घर आंधी में उजड़ जाने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पर रहा है। आंधी की वजह से प्रखंड क्षेत्र के सैकड़ों एकड़ में लगी मक्का की फसल खेतों में गिर गया है। तेज बारिश के साथ आये आंधी की वजह से तैयार होने वाली मक्का की फसल खेतों में गिर जाने से किसानों की कमर टूट गयी है।
वहीं रूपौली में तेज हवा के साथ मूसलाधार बारिश ने मक्का किसानों की कमर ही तोड़ दी। कुछ ही दिनों में तैयार होने वाली मक्के की फसल गिर जाने से बर्बादी के कगाड़ पर आ गयी है। कई जगहों परन बिजली पोल गिरने से विद्युत आपूर्ति भी बाधित हुई है। प्रखण्ड क्षेत्र के किसानों में अभिषेक कुमार, आलोक सहाय, कुंदन कुमार, अमृत कुमार सहित दर्जनों किसानों ने बताया कि बीते शनिवार की रात तेज हवा के साथ हुई मूसलाधार बारिश के बाद निचले हिस्से में मक्के के खेतों में जहां एक और पानी जमा हो गया है। वही कुछ मक्के की फसल जमीन पर गिरने से बर्बादी के कगार पर आ गयी हैं। प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी राघव प्रसाद ने बताया कि इस तूफान में किसानों की हुई फसल की क्षति का सूचना मिला है। क्षति का आकलन किया जायेगा।
दूसरी ओर मीरगंज में टीन से बना छप्पर भी कई जगहों पर उड़ गया है। अचानक मौसम के बदले मिजाज ने क्षेत्र के किसानों के मक्के की फसल के साथ-साथ आम और सब्जी को भी नुकसान हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।