RJD MLA Sarvjeet involved in liquor business minister Ratnesh Sada made a big allegation राजद विधायक सर्वजीत करते हैं दारू का धंधा, मंत्री रत्नेश सदा का बड़ा आरोप; बोले- कार्रवाई करेंगे, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़RJD MLA Sarvjeet involved in liquor business minister Ratnesh Sada made a big allegation

राजद विधायक सर्वजीत करते हैं दारू का धंधा, मंत्री रत्नेश सदा का बड़ा आरोप; बोले- कार्रवाई करेंगे

  • मंत्री रत्नेश सदा ने कहा है कि सर्वजीत कुमार समेत राजद के कई नेता शराब के धंधे में लिप्त है। बिहार में शराबबंदी को खत्म नहीं किया जाएगा।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, पटनाThu, 20 March 2025 12:33 PM
share Share
Follow Us on
राजद विधायक सर्वजीत करते हैं दारू का धंधा, मंत्री रत्नेश सदा का बड़ा आरोप; बोले- कार्रवाई करेंगे

बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून एक बार फिर चर्चा में है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सरकार बनने पर ताड़ी को शराबबंदी कानून से बाहर करने की बात कही तो कांग्रेस विधायक प्रतिमा दास ने ऐलान कर दिया कि उनके दल सरकार बनी तो इस कानून को समाप्त कर दिया जाएगा। इस बीच मद्य निषेध एवं उत्पाद मंत्री रत्नेश सदा का बड़ा बयान आया है। उन्होंने राजद के विधायक सर्वजीत कुमार पर शराब के धंधे में लिप्त होने का आरोप लगाया है। कहा है कि राजद के कई नेता कारोबार कर रहे हैं। सरकार उन पर कार्रवाई करेगी। वर्ष 2016 से बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आदेश पर पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है। रत्नेश सदा के इस बयान से सियासी हलचल मच सकती है।

मंत्री रत्नेश सदा बिहार विधानसभा के बजट सत्र में भाग लेने आए थे। पत्रकारों ने उनसे राजद एमएलए सर्वजीत कुमार को लेकर सवाल पूछ दिया। जवाब में मंत्री ने कहा कि जो पीने वाला है वह अच्छे इंसान को देखकर भागता है। जहां तक सर्वजीत की बात है तो वे लोग खुद इसके व्यापार में संलिप्त हैं। राजद के कई लोग इस कारोबार में शामिल हैं और सरकार को बदनाम करते हैं। सरकार इस दिशा में कार्रवाई कर रही है। कई लोगों को पकड़ा भी गया है। गुजरात मॉडल लागू करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि बिहार में शराबबंदी का कानून कभी खत्म नहीं होगा।

पिछले दिनों नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ताड़ी को शराबबंदी कानून से बाहर करने की वकालत की थी। उन्होंने कहा था कि महागठबंधन की सरकार बनती है तो ताड़ी को इस कानून से मुक्त करने की पहल की जाएगी। उधर कांग्रेस की विधायक प्रतिमा दास ने शराबबंदी को खत्म कर इसे फिर से शुरू करने का ऐलान कर दिया। उन्होंने कहा कि सिर्फ कानून लागू है। बिहार में हर जगह शराब मिलती है। सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा है और अपराधी शराब बेचकर कमाई कर रहे हैं। नकली शराब पीकर लोगों की जान जा रही है।