roar on waqf bill in bihar assembly rjd jdu bihar वक्फ बिल पर बिहार विधानसभा में हंगामा, वेल में पहुंचा विपक्ष; कार्यवाही स्थगित, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़roar on waqf bill in bihar assembly rjd jdu bihar

वक्फ बिल पर बिहार विधानसभा में हंगामा, वेल में पहुंचा विपक्ष; कार्यवाही स्थगित

  • सदन के बाहर विपक्ष के नेता वक्फ संशोधन बिल को वापस लेने की मांग को लेकर अड़े रहे तो वहीं सदन के अंदर विपक्षी नेताओं का हंगामा इतना तेज हो गया कि विधानसभा की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, पटनाWed, 26 March 2025 11:35 AM
share Share
Follow Us on
वक्फ बिल पर बिहार विधानसभा में हंगामा, वेल में पहुंचा विपक्ष; कार्यवाही स्थगित

बिहार विधानसभा में बुधवार को भी हंगामा जारी रहा। वक्फ संशोधन बिल का मुद्दा विधानसभा के अंदर और बाहर जोरदार तरीके से उठा। सदन के बाहर विपक्ष के नेता वक्फ संशोधन बिल को वापस लेने की मांग को लेकर अड़े रहे तो वहीं सदन के अंदर विपक्षी नेताओं का हंगामा इतना तेज हो गया कि विधानसभा की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी।

सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले सदन के बाहर विपक्षी नेताओं के हाथ में तख्ती और पोस्टर नजर आए। विपक्षी नेता संशोधन बिल को किसी भी सूरत में वापस लेने की मांग पर अड़े हए थे। विधानसभा परिसर में बोले राजद विधायक मुकेश रौशन ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री लगातार महिलाओं को अपमानित कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें:आंख फोड़ दी, गुप्तांग पर भी जख्म; बिहार में नग्न हालत में लाश मिलने से हड़कंप
ये भी पढ़ें:किसान और ठेकेदार से लेवी वसूलने का धंधा, बिहार में 8 नक्सलियों को पुलिस ने पकड़ा

पूर्व सीएम राबड़ी देवी को वो तुम - तड़ाक करते हैं। राजद विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि जदयू को वक्फ संशोधन बिल का खिलाफ करना चाहिए। देश में जो भी समाजवादी हैं उन्हें वक्फ पर अपनी राय रखनी चाहिए। विधानसभा के अंदर भी वक्फ बिल को लेकर जोरदार हंगामा हुआ। पिछले कुछ दिनों से सामान्यत: प्रश्न काल के दौरान विधानसभा में इतना ज्यादा हंगामा नजर नहीं आया। लेकिन वक्फ बिल को लेकर बिहार विधानसभा में विपक्षी सदस्यों के तेवर बेहद तल्ख नजर आए।

विधानसभा अध्यक्ष ने कई बार यह कोशिश की कि सदन की कार्यवाही सुचारु ढंग से चल सके। लेकिन इस मुद्दे को लेकर विपक्षी सदस्य अपनी मांग पर अड़े हुए थे और लगातार नारेबाजी कर रहे थे। विपक्षी सदस्य हंगामा करते हुए वेल में आ गए। विपक्षी सदस्यों के हंगामे को देखते हुए आखिरकार विधानसभाध्यक्ष ने कार्यवाही स्थगित कर दी।

ये भी पढ़ें:बिहार में घर में घुसकर महिला से रेप, पीड़िता ने तेजाब फेंक आरोपी का चेहरा जलाया
ये भी पढ़ें:क्राइम और करप्शन की शिकायत अमित शाह से, राजद सांसद गृहमंत्री से मिले

लालू-राबड़ी राज पर बीजेपी का हमला

इधर विधानसभा परिसर में बीजेपी ने लालू-राबड़ी शासनकाल को लेकर विपक्ष को घेरा। भाजपा विधायक पवन जायसवाल ने कहा कि लालू राबड़ी राज जंगलराज था। तेजस्वी को वो शासन याद नहीं होगा। उन्हें पता नहीं होगा कि पहले लड़कियां साइकिल से नहीं चलती थी। हम माई के लाल हैँ और राजद को शासन में आने से रोकेंगे। जनता तय करेगी।

जदयू विधायक विनय चौधरी ने विधानसभा में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कांग्रेस और राजद की जमीन खिसक गई है। जनता लालू राबड़ी के जंगलराज को भूली नहीं है। शाम 5 बजे के बाद लोग अपने घर से नहीं निकलते थे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का विकास हो रहा है। कांग्रेस जमीन पर कहीं नहीं है। सीएम ने महिलाओं के लिए जो काम किया है उसे भुलाया नहीं जा सकता है। मातृ शक्ति का अर्थ राबड़ी, मीसा और रागिनी नहीं है। लालू परिवार राजा है। तेजस्वी राजकुमार हैं।

ये भी पढ़ें:भद्र घाट से दीदारगंज तक फोरलेन सड़क 15 महीने में होगा तैयार, इन्हें मिलेगा फायदा