bhadra ghat to didarganj four lane road will complete soon patna city खुशखबरी! भद्र घाट से दीदारगंज तक फोरलेन सड़क 15 महीने में होगा तैयार, इन्हें मिलेगा फायदा, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़bhadra ghat to didarganj four lane road will complete soon patna city

खुशखबरी! भद्र घाट से दीदारगंज तक फोरलेन सड़क 15 महीने में होगा तैयार, इन्हें मिलेगा फायदा

  • फोरलेन सड़क बनने से मारूफगंज मंडी में आने-जाने वाले मालवाहकों को भी काफी सुविधा होगी। इस मंडी के मालवाहक को पटना सिटी शहर में प्रवेश करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। पिछले हिस्से से ही फोरलेन सड़क के सहारे निर्धारित स्थल पर पहुंच सकेंगे।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, पटनाWed, 26 March 2025 08:28 AM
share Share
Follow Us on
खुशखबरी! भद्र घाट से दीदारगंज तक फोरलेन सड़क 15 महीने में होगा तैयार, इन्हें मिलेगा फायदा

जेपी गंगा पथ के समानांतर भद्र घाट से दीदारगंज तक फोरलेन सड़क 15माह तैयार होगी। बीएसआरडीसीएल ने निविदा जारी कर दी है। 15 अप्रैल तक ठेकेदार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 17 अप्रैल को टेक्निकल बीड खुलेगा। इसके बनने से पटना सिटी के लोगों को जेपी गंगा पथ के अलावे आवागमन के लिए एक नया वैकल्पिक मार्ग मिलेगा। आठ किमी लंबी फोरलेन से तख्त श्री हरिमंदिरजी, पटना साहिब आने-जाने वाले को भी सुविधा होगी।

मारूफगंज मंडी के मालवाहकों को भी होगा लाभ

फोरलेन सड़क बनने से मारूफगंज मंडी में आने-जाने वाले मालवाहकों को भी काफी सुविधा होगी। इस मंडी के मालवाहक को पटना सिटी शहर में प्रवेश करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। पिछले हिस्से से ही फोरलेन सड़क के सहारे निर्धारित स्थल पर पहुंच सकेंगे। आमतौर पर मंडी में आने वाले मालवाहक वाहन शहर में प्रवेश करते हुए मंडी को पहुंचते हैं।

जिस कारण जहां शहर में जाम लगता है, वहीं मंडी तक पहुंचने में वाहन को काफी समय लगता है। लेकिन फोरलेन बनने के बाद मालवाहक वाहन काफी कम समय में मंडी तक आवागमन कर सकते हैं।