Increase in Burglary Incidents in Saharsa Teacher Loses Jewelry Worth Lakhs शिक्षक के सुनसान घर को बनाया निशाना, Saharsa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSaharsa NewsIncrease in Burglary Incidents in Saharsa Teacher Loses Jewelry Worth Lakhs

शिक्षक के सुनसान घर को बनाया निशाना

सहरसा में चोरी की घटनाओं में अचानक वृद्धि हो गई है। पिछले तीन दिनों में कई घरों में चोरी हुई है। एक सरकारी शिक्षक, अमित कुमार झा, के घर से करीब ढाई से तीन लाख रुपये के जेवरात और पचास हजार रुपये चोरी...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाThu, 15 May 2025 03:17 AM
share Share
Follow Us on
शिक्षक के सुनसान घर को बनाया निशाना

सहरसा, नगर संवाददाता।शहर में एक बार फिर से सुनसान घरों में चोरी की घटना बढने लगी है। बीते तीन दिनों के दौरान अलग-अलग जगहों पर कई घरो में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। चोरों ने सदर थाना क्षेत्र के गौतम नगर स्थित एक घर को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये के जेवरात सहित रूपया चोरी की घटना को अंजाम दिया ।पीड़ित मधेपुरा जिले के खारा बुधमा निवासी कबीराधाप सकूल में पदस्थापित सरकारी शिक्षक अमित कुमार झा गौतम नगर मे किराये के मकान में रहते हैं। पीड़ित शिक्षक ने बताया कि गांव में चल रहे महायज्ञ के कारण पत्नी और बच्चे गाव मे थे।

बीते 11 मई को मैं भी गांव चला गया था। जिसके बाद 13 मई को पत्नी और बच्चे के साथ सहरसा वापस लौटा। पीड़ित ने बताया कि वह रास्ते से हीं अपने सहयोगी साथ बाइक से स्कूल चला गया। जबकि पत्नी और बच्चे घर चले गए। इस दौरान उन्होंने देखा की परिसर के अंदर मुख्य दरवाजे का ताला टुटा हुआ है और घर में चोरी की घटना हो गई है। पीड़ित शिक्षक ने बताया कि चोरों ने करीब ढाई से तीन लाख रुपये के जेवरात चोरी कर लिया। इसके अलावा गोदरेज मे रखा हुआ एलआईसी और लोन के ब्याज जमा करने के लिए रखा हुआ पचास हजार रुपए भी गायब था। मामले की जानकारी मिलने पर सदर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार, डायल 112 टीम मौके पर पहुंची और छानबीन किया ।पीड़ित ने बताया कि छानबीन के दौरान घर में पेचकस, सलाईरिंच, खुन से सना हुआ छोटा तौलिया सहित अन्य सामना मिला। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।