शिक्षक के सुनसान घर को बनाया निशाना
सहरसा में चोरी की घटनाओं में अचानक वृद्धि हो गई है। पिछले तीन दिनों में कई घरों में चोरी हुई है। एक सरकारी शिक्षक, अमित कुमार झा, के घर से करीब ढाई से तीन लाख रुपये के जेवरात और पचास हजार रुपये चोरी...

सहरसा, नगर संवाददाता।शहर में एक बार फिर से सुनसान घरों में चोरी की घटना बढने लगी है। बीते तीन दिनों के दौरान अलग-अलग जगहों पर कई घरो में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। चोरों ने सदर थाना क्षेत्र के गौतम नगर स्थित एक घर को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये के जेवरात सहित रूपया चोरी की घटना को अंजाम दिया ।पीड़ित मधेपुरा जिले के खारा बुधमा निवासी कबीराधाप सकूल में पदस्थापित सरकारी शिक्षक अमित कुमार झा गौतम नगर मे किराये के मकान में रहते हैं। पीड़ित शिक्षक ने बताया कि गांव में चल रहे महायज्ञ के कारण पत्नी और बच्चे गाव मे थे।
बीते 11 मई को मैं भी गांव चला गया था। जिसके बाद 13 मई को पत्नी और बच्चे के साथ सहरसा वापस लौटा। पीड़ित ने बताया कि वह रास्ते से हीं अपने सहयोगी साथ बाइक से स्कूल चला गया। जबकि पत्नी और बच्चे घर चले गए। इस दौरान उन्होंने देखा की परिसर के अंदर मुख्य दरवाजे का ताला टुटा हुआ है और घर में चोरी की घटना हो गई है। पीड़ित शिक्षक ने बताया कि चोरों ने करीब ढाई से तीन लाख रुपये के जेवरात चोरी कर लिया। इसके अलावा गोदरेज मे रखा हुआ एलआईसी और लोन के ब्याज जमा करने के लिए रखा हुआ पचास हजार रुपए भी गायब था। मामले की जानकारी मिलने पर सदर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार, डायल 112 टीम मौके पर पहुंची और छानबीन किया ।पीड़ित ने बताया कि छानबीन के दौरान घर में पेचकस, सलाईरिंच, खुन से सना हुआ छोटा तौलिया सहित अन्य सामना मिला। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।