बलिया सीमर में कबीर ज्ञान यज्ञ 2 से
प्रान्त के मद्य निषेध मंत्री रत्नेश सादा ने उग्रतारा, खिरहर और नकुचेश्वर मंदिरों में माथा टेककर बलिया सिमर में होने वाले सत्य कबीर ज्ञान यज्ञ के सफल आयोजन के लिए आशीर्वाद मांगा। यह 2 से 10 मई तक चलेगा...

महिषी एक संवाददाता । प्रान्त के मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन मंत्री रत्नेश सादा ने हिषी स्थित सद्धि शक्तिपीठ उग्रतारा मंदिर, महपुरा स्थित प्रसद्धि संत बाबा कारू खिरहर मंदिर व े नाकुच स्थित बाबा नकुचेश्वर महादेव मंदिर में माथा टेक बलिया सीमर में होने वाले सत्य कबीर ज्ञान यज्ञ के सफलता के साथ प्रदेश की सुख शांति व विकास का आशीर्वाद मांगा। ज्ञात हो कि आगामी 2 मई से 10 मई तक मंत्री के आयोजकत्व में उनके पैतृक गांव बलिया सिमर में सत्य कबीर ज्ञान यज्ञ का 9 दिवसीय आयोजन होगा, जिसमें देश के विभन्नि प्रान्तों से सन्त महात्माओं की उपस्थिति एवं प्रवचन होगा। उन्होंने महिषी उत्तरी के मुखिया प्रतिनिधि पीयूष रंजन, महिषी दक्षिणी के मुखिया पंकज कुमार सिंह व पूर्व मुखिया नरेश कुमार, सिरवार वीरवार पंचायत के मुखिया मोना देवी व राजनपुर पैक्स अध्यक्ष नर्भिय सिंह के घर पहुंचकर वहां स्थानीय लोगों से मिलकर यज्ञ में आने का न्योता दिया। मौके पर जदयू जिलाध्यक्ष चन्द्रदेव मुखिया, देवेंद्र कुमार देव, पूर्व प्रमुख सीताराम साह, मुखिया पन्नालाल राम, पूर्व मुखिया सुनील कुमार, वकील साह, महंथ धीरेन्द्र दास, डॉ. उमेश सक्सेना, सरफराज आलम व अन्य थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।