Tribute to Senior Advocate Janardan Prasad Upadhyay A Legacy of 62 Years in Law वरिष्ठ अधिवक्ता के निधन पर शोकसभा, Pakur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsPakur NewsTribute to Senior Advocate Janardan Prasad Upadhyay A Legacy of 62 Years in Law

वरिष्ठ अधिवक्ता के निधन पर शोकसभा

पाकुड़। प्रतिनिधिवरिष्ठ अधिवक्ता के निधन पर शोकसभा वरिष्ठ अधिवक्ता के निधन पर शोकसभा वरिष्ठ अधिवक्ता के निधन पर शोकसभा वरिष्ठ अधिवक्ता के निधन पर शोकसभा

Newswrap हिन्दुस्तान, पाकुड़Tue, 8 April 2025 04:09 AM
share Share
Follow Us on
वरिष्ठ अधिवक्ता के निधन पर शोकसभा

पाकुड़। व्यवहार न्यायालय स्थित बार एसोसिएशन के सभागार में सोमवार को वरिष्ठ अधिवक्ता जनार्दन प्रसाद उपाध्याय उर्फ मेंनी बाबू के 83 वर्ष की उम्र में अकास्मिक निधन होने पर बार के सचिव दीपक ओझा की अध्यक्षता में शोक सभा का आयोजन किया गया। वरिष्ठ अधिवक्ता और विद्वान जगन्नाथ प्रसाद उपाध्याय उर्फ मेंनी बाबू का निधन उनके आवास पर रविवार को हुआ है। वे बार के रिटायर्ड अधिवक्ता थे। दिवंगत मेनी बाबू ने 62 वर्ष पहले जिला बार एसोसिएशन से जुड़े और अपनी प्रैक्टिस की शुरुआत की। उनके निधन पर जिला बार एसोसिएशन ने दो मिनट का मौन रखा और श्रद्धांजलि दी। इस दौरान न्यायालय का सभी कार्य स्थगित रहा। मौके पर सचिव दीपक ओझा ने बताया कि वह बहुत ही नेक दिल के इंसान थे। उनका व्यवहार सभी के प्रति काफी सरल था और वह बहुत ही सफल अधिवक्ता थे। श्रद्धांजलि सभा के मौके पर मुख्य रूप से बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहम्मद मोहिउद्दीन, रंजन बोस, निरंजन घोष, उपाध्यक्ष नृपेंद्र नाथ उपाध्याय, धर्मेंद्र सिंह, सिद्धार्थ शंकर, निरंजन कुमार मिश्रा, अजीत रविदास, सुजीत दस, अनूप कुमार ओझा, राजीव यादव, अमरनाथ पांडे, आनंद किशोर ओझा, राहुल व्यास, मों अब्बास अली, सुजीत कुमार, बापी पांडा मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।