41 ई-रिक्शा सीज तो 347 के किए चालान
Kanpur News - सख्ती एआरटीओ और ट्रैफिक पुलिस की संयुक्त कार्रवाई हर रूट के रंग और बार कोड

सख्ती एआरटीओ और ट्रैफिक पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
हर रूट के रंग और बार कोड का काम नहीं हो सका
कानपुर, प्रमुख संवाददाता। शहर के ट्रैफिक में सबसे बड़े बाधक ई-रिक्शों की अराजकता पर अंकुश लगाने की कड़़ी में सोमवार को ट्रैफिक पुलिस और एआरटीओ प्रवर्तन अंबुज की अगुवाई में संयुक्त कार्रवाई हुई। सुबह से शाम तक चली कार्रवाई में टीमों ने 41 ई-रिक्शों को सीज तो 347 के चालान किए गए।
रूटवार चलाने का फैसला न ले सका मूर्त रूप
शहर में बेतरतीब और कमाऊ रूटों पर ई-रिक्शों की संख्या क्षमता से अधिक होने पर जाम लगता है। इस वजह से जिला और पुलिस प्रशासन ने इन रिक्शों को रूटवार चलाने का फैसला किया। हर रूट के रंग और बार कोड अंकित करने की जिम्मेदारी नगर निगम को दी गई। अभी तक यह काम नहीं हो सका है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।