Chief Minister s Sports Knowledge Festival 2025 District Level Competition Held in Bhagalpur कहलगांव के साधना व कुशाग्र प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsChief Minister s Sports Knowledge Festival 2025 District Level Competition Held in Bhagalpur

कहलगांव के साधना व कुशाग्र प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम

टाउन हॉल में प्रमंडल स्तरीय मुख्यमंत्री खेल ज्ञानोत्सव 2025 आयोजित अब राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरTue, 8 April 2025 04:08 AM
share Share
Follow Us on
कहलगांव के साधना व कुशाग्र प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम

भागलपुर, वरीय संवाददाता टाउन हॉल में शिक्षा विभाग, खेल विभाग, एक्सट्रा सी व बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को मुख्यमंत्री खेल ज्ञानोत्सव 2025 की प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत जिला पदाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी, डीडीसी प्रदीप कुमार सिंह, डीआरडीए निदेशक दुर्गा शंकर, जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार शर्मा, प्रमंडल स्तरीय मुख्य समन्वयक राज नारायण सिंह और एक्सट्रा सी के क्विज मास्टर ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर की।

जिला पदाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने छात्रों को सभी बाधाएं पार कर जीवन में आगे बढ़ने की सलाह दी। प्रतियोगिता में जिला स्तर पर प्रथम चरण में उत्तीर्ण बांका और भागलपुर के 10-10 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस क्रम में सबसे पहले लिखित क्विज प्रतियोगिता फिर चार चरणों में मौखिक प्रतियोगिता हुई। प्रमंडल स्तर पर प्रथम स्थान भागलपुर के कहलगांव प्रखंड अंतर्गत उच्च विद्यालय अकबरपुर की छात्रा साधना कुमारी और कुशाग्र राज ने पाया। दोनों ही 11वीं के विद्यार्थी हैं। वहीं बांका जिले के प्लस टू बालिका उच्च विद्यालय की 11वीं की छात्रा आर्या रानी और निधि घोष ने दूसरा स्थान तथा बांका के डॉ. भीम राव अंबेडकर आवासीय विद्यालय ताराकुरा के सातवीं के छात्र देवनारायण कुमार ने तीसरा स्थान पाया। सभी विजेताओं को स्मृति चिह्न व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। अब ये सभी विजेता प्रतिभागी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होंगे। वहीं अन्य प्रतिभागियों भी स्मृति चिह्न तथा प्रमाण पत्र दिया गया। इस अवसर पर जिला खेल पदाधिकारी जयनारायण कुमार, डीपीओ योजना एवं लेखा बबीता कुमारी समेत अन्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।