बच्चों के भविष्य की बुनियाद हैं प्रथम हज़ार दिन
सलखुआ के बाल विकास परियोजना में पोषण पखवाड़ा का भव्य समापन हुआ। सीडीपीओ श्वेता प्रसाद ने प्रारंभिक पोषण के महत्व पर चर्चा की। बीडीओ मधु कुमारी ने कहा कि इस कार्यक्रम का सकारात्मक प्रभाव दिखेगा और...

सलखुआ। प्रखंड के बाल विकास परियोजना में आयोजित पोषण पखवाड़ा का मंगलवार को भव्य समापन हुआ। इस दौरान बाल विकास कार्यालय में संयुक्त रूप से बनायी गयी रंगोली आकर्षण का केंद्र बनी रही। कार्यक्रम को सम्बोधित करते सीडीपीओ श्वेता प्रसाद ने पोषण और आहार के महत्त्व पर विस्तार चर्चा करते कहि की प्रारंभिक पोषण न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक विकास को भी प्रभावित करता है। बच्चों के सर्वांगीण विकास की नींव उनके जीवन के प्रथम हजार दिनों में रखी जाती है। इस अवधि में गर्भवती महिलाओं व नवजात बच्चों की उचित देखभाल अत्यंत आवश्यक है। सरकार कुपोषण उन्मूलन के लिए कृतसंकल्प है और इसी उद्देश्य से पोषण पखवाड़े का आयोजन जन जागरूकता बढ़ाने हेतु प्रथम से हजार दिन पर विशेष ध्यान, पोषण ट्रैकर पर स्वपंजीकरण हेतु लाभार्थी मॉड्यूल का प्रचार-प्रसार, सी-सैम मॉड्यूल के माध्यम से कुपोषण प्रबंधन, बच्चों में मोटापा रोकने के लिए स्वस्थ जीवनशैली अपनाने और मिशन लाइफ जैसी गतिविधियों को बढ़ावा देना शामिल रहा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद बीडीओ मधु कुमारी ने अपने संबोधन में कही कि इस पखवाड़े के अंतर्गत चलाई गई सघन गतिविधियों का सकारात्मक प्रभाव दिखेगा और आम जनमानस में कुपोषण के प्रति जागरूकता बढ़ेगी।
मौके पर महिला पर्यवेक्षिका लूसी कुमारी, सुधा कुमारी, प्रखंड समन्वयक राणा कुमार ठाकुर, अनुरोध कुमार, सेविका रेखा, सुधा, अनु, आरती दर्शन, मंजू मेहता, अंजू कुमारी, अन्नपूर्णा देवी, पुष्पा देवी आदि मौजूद रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।