Prime Minister Internship Scheme Apply by April 14 for Opportunities in Top Companies पीएम इंटर्नशिप योजना के तहत आवेदन 14 तक, Saharsa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSaharsa NewsPrime Minister Internship Scheme Apply by April 14 for Opportunities in Top Companies

पीएम इंटर्नशिप योजना के तहत आवेदन 14 तक

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 14 अप्रैल है। सभी बेरोजगार अभ्यर्थी आईटीआई या अन्य औद्योगिक संस्थानों से पंजीकरण कर सकते हैं। योजना का उद्देश्य 500 शीर्ष कंपनियों में एक करोड़...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाSun, 13 April 2025 04:20 AM
share Share
Follow Us on
पीएम इंटर्नशिप योजना के तहत आवेदन 14 तक

सहरसा। प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 14 अप्रैल तक है। आईटीआई कर्मी अनिमेष ने बताया कि जिला अन्तर्गत सभी सरकारी एवं गैर सरकारी औद्योगिक प्रशक्षिण संस्थानों के पास आउट प्रशक्षिणार्थी एवं अन्य इच्छुक शक्षिति बेरोजगार अभ्यर्थी भारत सरकार द्वारा विकसित ऑनलाईन पोर्टल या मोबाइल ऐप पर पंजीयन कर सकते हैं एवं विषेश जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना का उद्देश्य पांच वर्ष में शीर्ष 500 कम्पनियों में एक करोड़ युवा को इंटर्नशिप का अवसर प्रदान करना है। जिसके अन्तर्गत इंटर्न के व्यवसाय या संगठन के वास्तविक जीवन के वातावरण में प्रशक्षिण अनुभव और कौशल प्राप्त करने का अवसर प्रदान करती है। इंटर्नशिप की अवधि 12 महिने की होगी, जिसमें कम से कम आधा समय वास्तविक कार्य अनुभव/नौकरी के वातावरण में व्यतीत करना होगा। इंटर्नशिप हेतु उम्मीदवार की आयु 21 से 24 वर्ष के बीच की होनी चाहिए एवं जो पूर्णकालिक रोजगारव शक्षिा से जुड़े नहीं हो एवं उनके अभिभावक सरकारी सेवा में न हो।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।