सड़क निर्माण नहीं होने पर फूटा आक्रोश
सिमरी बख्तियारपुर में स्थानीय लोगों ने हनुमान मंदिर से डाक बंगला चौराहा तक जर्जर सड़क के निर्माण की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि यह सड़क पिछले 25 वर्षों से जर्जर हालत में है...

सिमरी बख्तियारपुर, निज संवाददाता। सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद के मुख्य बाजार स्थित चिरप्रतीक्षित शर्मा चौक हनुमान मंदिर से लेकर डाक बंगला चौराहा तक वर्षो से जर्जर अतिमहत्वपूर्ण सड़क निर्माण नहीं होने के कारण रविवार को स्थानीय लोगों ने सड़क पर प्रदर्शन कर सड़क बनाने की मांग की। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद के हनुमान मंदिर शर्मा चौक होते हुए डाक बंगला तक जाने वाली अति महत्वपूर्ण सड़क वर्षों से जर्जर हालत में है। इस सड़क का निर्माण जिला परिषद योजना से 25 वर्ष पूर्व किया गया था। उसके बाद से आज तक यह सड़क कभी नहीं बना है। इस सड़क होकर प्रखंड, थाना एवं अनुमंडल मुख्यालय से लेकर सहरसा तक जाने वाली प्रमुख सड़क मार्ग है। सड़क की जर्जरता को देखते हुए कोई भी वाहन चालक इस ओर से आवाजाही करना पसंद नहीं करते है। जिसके कारण आम लोगों एवं यहां व्यावसाय कर लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क जर्जरता के कारण इस और से आवाजाही कम हो गया है। हम लोगों के व्यवसाय पर भी असर पड़ना शुरू हो गया है। इसलिए जनहित में सड़क को शीघ्र बनाया जाए। लोगों ने कहा कि हनुमान मंदिर शर्मा चौक से डाक बंगला चौराहे तक जाने वाली 23 सौ फीट इस सड़क सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद के द्वारा एस्टीमेट एवं अन्य आवश्यक दस्तावेज को पूरा कर नगर आवास विभाग के अधिकारी के पास जमा कर दिया गया था। नगर विकास आवास विभाग पटना के द्वारा स्वीकृति, राशि आवंटन एवं टेंडर की प्रक्रिया की जानी थी। लेकिन यह कार्य किए हुए एक वर्ष बीत गए हैं। लेकिन सड़क निर्माण की दिशा में कोई पहल नहीं हो सका है। जिसके कारण लोगों में आक्रोश पनप रहा है। इस प्रदर्शन का नेतृत्व जदयू के नगर अध्यक्ष सुधीर कुमार ने किया। वही प्रदर्शन में डा. पप्पू कुमार राय, अरविंद कुमार, कार्तिक कुमार, रौशन, अजय कुमार, भीम कुमार, सोनल कुमार, सुजीत भगत, सुजीत साह, बाबू साहब, सज्जन यादव, बिनोद सिंह, ब्रजेश कुमार, सरबर आलम, बलराम ठाकुर, नंदन कुमार, सुमन कुमार, विवेक कुमार, जवाहर प्रसाद, सुशील कुमार, शेखर कुमार, हसनैन, पियूष, संजय कुमार, नीरज कुमार, इशाक कुमार आदि सहित अन्य ने किया। वही प्रदर्शन स्थल पर राहगीरों ने भी अपनी बाइक एवं टोटो को रोककर प्रदर्शन में भाग लिया। सभी ने अतिशीघ्र सड़क निर्माण की मांग की है। इस संबंध में सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी रामविलास दास ने कहा कि (सीएस) तुलनात्मक विवरणी बनाकर अधीक्षक अभियंता के यहां भेज दिया गया है। आश्वासन मिला है कि वर्किंग डे में इसका निरीक्षण कर भेज दिया जाएगा। इसके लिए राशि स्वीकृत है। एवं विभागीय कार्य अंतिम चरण में है। शीघ्र सड़क का निर्माण किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।