एनएच 107 के अधिग्रहित भूमि का जल्द करें दाखिल खारिज
सहरसा में जिलाधिकारी वैभव चौधरी की अध्यक्षता में एक बैठक हुई, जिसमें राष्ट्रीय राजमार्ग 107 और 327 ई की प्रगति की समीक्षा की गई। DM ने अधिग्रहीत भूमि की दाखिल खारिज में देरी और कार्य में अविलंब तेजी...

सहरसा, नगर संवाददाता । सहरसा,जिलाधिकारी वैभव चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में राष्ट्रीय राजमार्ग 107 एवं 327 ई के वर्तमान प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।पूर्व के बैठकों में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा की गई।डीएम ने एनएच 107 के अधिग्रहीत भूमि की दाखिल खारिज नहीं होने के कारण नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्य में अविलंब तेजी लाने का निर्देश दिया । जिलाधिकारी ने कार्यकारी एजेंसी द्वारा कार्य में रुचि नहीं लेने के कारण क्रियान्वयन में हो रहे विलंब के संबंध में परियोजना निदेशक को संसूचित करने का निर्देश दिया है।समीक्षात्मक बैठक के दौरान एनएच 107 अंतर्गत अर्जित भूमि का नामांतरण के संबंध में संतोषजनक उतर नहीं दिया गया। संबंधित तकनीकी पदाधिकारी को आगामी बैठक में वांछित प्रतिवेदन के साथ उपस्थित रहने के लिए निर्देशित किया गया । बैठक 327 ई की वर्तमान क्रियान्वयन स्थिति समीक्षा के क्रम में कतिपय स्थलों पर अवरोध उत्पन्न करने के संबंध में जानकारी दी गई। इसके सम्यक व यथोचित समाधान के लिए आवश्यक कारवाई का निर्देश सदर अनुमंडल पदाधिकारी ,पुलिस उपाधीक्षक को दिया गया।
मुआवजा वितरण के लिए आयोजित होगा शिविर: समीक्षा के क्रम में यह तथ्य उभरकर सामने आया की 327ई अंतर्गत बिहरा एवं पटोरी मौजा के अर्जित भूमि के मुआवजा वितरण के लिए एवं रैयतों की सहायता के लिए शिविर का आयोजन प्रस्तावित है। जिसके माध्यम से वांछित दस्तावेज उपलब्ध कराए जाएंगे।सतरकटैया प्रखंड के अंचलाधिकारी सतर एवं एनएचएआई प्रतिनिधि को आयोजित होने वाले शिविर के व्यापक प्रचार प्रसार का निर्देश दिया गया ।एनएच 107 की वर्तमान प्रगति समीक्षा के क्रम दो जगहों पर अवरोध के संबंध में संबंधित तकनीकी पदाधिकारी द्वारा जानकारी दी गई। जिसके सम्यक निराकरण के लिए आवश्यक कारवाई का निर्देश जिला भू अर्जन पदाधिकारी को दिया गया ।समीक्षात्मक बैठक के दौरान यह तथ्य उभरकर सामने आया कि विद्यालयों की संरचना निर्माण संबंधित राशि जिला शिक्षा पदाधिकारी को उपलब्ध करा दिया गया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी को अविलंब आवंटित राशि को संबंधित विद्यालयों को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया ,ताकि परियोजनाओं के सुचारु क्रियान्वयन में परिलक्षित अवरोधों का अविलंब यथोचित निराकरण हो। बैठक के दौरान दोनों परियोजनाओं के समयबद्ध क्रियान्वयन की आवश्यकता पर बल दिया गया है।वर्तमान में एनएच 107 की भौतिक प्रगति लगभग 81.22 फीसदी है जबकि एनएच 327 ई की भौतिक प्रगति लगभग 75 फीसदी है।बैठक में जिला भू अर्जन पदाधिकारी,संबंधित तकनीकी पदाधिकारी एवं अभिकर्ता मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।