Saharsa District Achieves First Position in Seed Distribution Under Agricultural Task Force Meeting गरमा बीज वितरण मे सहरसा राज्य में पहलजि स्थान पर, Saharsa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSaharsa NewsSaharsa District Achieves First Position in Seed Distribution Under Agricultural Task Force Meeting

गरमा बीज वितरण मे सहरसा राज्य में पहलजि स्थान पर

सहरसा में कृषि टास्क फोर्स की बैठक हुई, जहां डीएम वैभव चौधरी ने बीज वितरण में जिला की उपलब्धियों की सराहना की। सहरसा ने गरमा बीज वितरण में राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने सभी प्रखंडों...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाSat, 12 April 2025 03:04 AM
share Share
Follow Us on
गरमा बीज वितरण मे सहरसा राज्य में पहलजि स्थान पर

सहरसा, नगर संवाददाता ।डीएम की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कृषि टास्क फोर्स की बैठक हुई। बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी ने विस्तृत जानकारी दिया।गरमा बीज वितरण में सहरसा जिला राज्य में प्रथम स्थान पर है। जिलाधिकारी वैभव चौधरी ने प्रशंसा व्यक्त करते हुए प्रोत्साहित किया। प्राप्त उड़द व मूंग बीज प्रखंडवार उपावंटित करते हुए उपलब्ध करा दिया गया है।डीएम ने निर्देश दिया एक सप्ताह में किसानों के बीच प्रचार-प्रसार कर शत -प्रतिशत बीज वितरण कराएं। रबी आच्छादन में स्थलीय निरीक्षण प्रखंड कृषि पदाधिकारी से कराते प्रतिवेदन उपलब्ध कराने के लिए पूर्व के बैठक में निर्देश दिया गया था। अपेक्षित प्रगति नहीं होने के कारण संबंधित सभी से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया गया।जिलान्तर्गत उर्वरक पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। उर्वरक नमूना, कीटनाशी संग्रहित नमूना मे शत्-प्रतिशत लक्ष्य पूरा नहीं करने के संबंध में स्पष्टीकरण की पृच्छा की गई। ऑनलाईन बीज एवं उर्वरक अनुज्ञप्ति प्रतिवेदन की समीक्षा के क्रम में बीज, उर्वरक अनुज्ञप्ति में निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत पाया गया। प्रखंडवार उर्वरक उपलब्धता की जांच सभी संबंधित उर्वरक निरीक्षक से एक सप्ताह के अंदर कराते हुए प्रगति प्रतिवेदन से अवगत कराने का निर्देश दिया गया। लक्ष्य के अनुरूप कम निरीक्षण करने वाले निरीक्षकों के विरूद्ध आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। डीएम ने शत-प्रतिशत उर्वरक प्रतिष्ठानों पर दीवाल लेखन में संधारित रेट चार्ट में उर्वरक मूल्य तालिका के साथ संबंधित प्रखंड के प्रखंड कृषि पदाधिकारी, पंचायत कृषि समन्वयक एवं किसान सलाहकार का मोबाईल नम्बर अंकित कराने का निर्देश दिया। उर्वरक उपलब्धता की सूचना प्रदर्शित करना सुनिश्चित करेंगे। ताकि किसी प्रकार की परेशानी की स्थिति में किसान सीधे संपर्क स्थापित कर अपनी समस्या का निदान करा सके।

कृषि यांत्रिकीकरण मे 90.55 फीसदी उपलब्धता :

सहायक निदेशक, कृषि अभियंत्रण ने बताया गया कि कृषि यांत्रिकरण योजना में वित्तीय वर्ष 2024-25 उपलब्धि 90.55 प्रतिशत है। डीएम ने निदेशक को निर्देश दिया कि वैसे बड़े यंत्र जिसे जिला में स्थानीय अधिकृत विक्रेता द्वारा कृषकों को उपलब्ध नहीं कराया जा पा रहा है। उसे चिन्हित करते हुए उसके स्थान पर जिस यंत्र की मांग जिला में अधिक है। उसकी रूपरेखा तैयार कर निदेशालय को उपलब्ध कराया जाय, ताकि अत्याधिक किसानों को इसका लाभ मिल सके। प्रखंड स्तर पर आधुनिक कृषि यंत्र प्रदर्शनी भी विभाग से मार्गदर्शन प्राप्त कर अग्रेतर कार्रवाई किया जाय।प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत जिले के सभी अंचल में फार्मर रजिस्ट्री का कार्य के लिए दो-दो राजस्व ग्राम का चयन किया गया है। डीएम ने निर्देश दिया की चिन्हित किये गये राजस्व गांव में सभी सबंधित को कार्य में आवश्यक कार्रवाई करते हुए चिन्हित 20 पंचायतों के राजस्व ग्राम में फार्मर रजिस्ट्री का कार्य करना सुनिश्चित करें।सहायक निदेशक उद्यान ने कि मशरूम झोपड़ी, मधुमक्खी पालन, मेरीगोल्ड एवं अन्य फूल , नारियल पौधा , आम विकास , बीज मसाले , सब्जी पौधा , सब्जी बीज वितरण , अलान प्रबंधन एवं कलस्टर में उपलब्धि की जानकारी दिया। सभी घटकों में कम उपलब्धि रहने के कारण पृच्छा के क्रम में बताया गया कि अनुसूचित जनजाति में लाभुक नहीं मिलने के कारण उपलब्धि नहीं हो पायी। डीएम ने क्षोभ व्यक्त किया। जबकि अनुसूचित जनजाति की संख्या प्रखंड नवहट्टा, सत्तरकटैया एवं सोनवर्षां में अधिक है। इस संबंध में स्पष्टीकरण की मांग की गई।

शत प्रतिशत उपलब्धि करें :सहायक निदेशक रसायन की समीक्षा के क्रम में वित्तीय वर्ष 2025-26 अंतर्गत कुल लक्ष्य 5618 जिला को प्राप्त होने की सूचना उपलब्ध कराया गया। डीएम ने सभी प्रखंडों में लक्ष्य का उपावंटन करते हुए निर्धारित समय तक शत्-प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त करने के लिए निर्देश दिया। पौधा संरक्षण सहायक निदेशक द्वारा प्रतिवेदन ससमय उपलब्ध नहीं कराने से समीक्षा नहीं होने पर डीएम ने क्षोभ व्यक्त करते स्पष्टीकरण एवं वेतन स्थगित करने का निर्देश दिया। उप परियोजना निदेशक आत्मा ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में कुल उपलब्धि 98 प्रतिशत है। डीएम ने लघु सिंचाई सहायक अभियंता को समन्वय स्थापित कर एक सप्ताह में सभी ट्यूबवेल को कार्यशील करने का निर्देश दिया। रबी सिंचाई अंतर्गत 7133 हेक्टेयर लक्ष्य के विरूद्ध 4128 हेक्टेयर की उपलब्धि प्राप्त है। नहरों में अंतिम छोर तक पानी पहुंच रहा है।जिला सहकारिता पदाधिकारी ने बताया कि राज्य फसल योजना रबी 2022-23 में शतप्रतिशत सत्यापन पूर्ण कर लिया गया है। मुख्यमंत्री हरित कृषि सयंत्र योजना अंतर्गत 452 के विरूद्ध 452 यंत्रों का क्रय कर लिया गया है। 452 यंत्रों का भौतिक सत्यापन कर लिया गया है।

90.95 फीसदी ईयर टैगिंग :जिला पशुपालन पदाधिकारी ने बताया कि ईयर टैगिंग में उपलब्धि 90.95 प्रतिशत है। उपलब्धि बढ़ाने का निर्देश दिया गया। डीएम ने कहा कि काम नहीं करने वाले पशु चिकित्सक को अपने स्तर से स्पष्टीकरण की पृच्छा करें। केसीसी प्रगति संबंधित प्रतिवेदन उपलब्ध नहीं कराने के कारण खेद प्रकट करते हुए आगामी बैठक में प्रतिवेदन के साथ भाग लेने तथा कम प्रगति वाले चिकित्सकों से स्पष्टीकरण पृच्छा एवं आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया गया। डीएम ने उद्योग महाप्रबंधक को अधिक आवेदन लंबित रखने वाले संबंधित बैंकों के राज्य प्रमुख एवं महाप्रबंधक से जिलाधिकारी के स्तर से तथा विभाग के स्तर आवश्यक पत्राचार करने का निर्देश दिया। ताकि अधिकाधिक किसानां का लाभ हो तथा लक्ष्य की प्राप्ति संभव हो सके। जिला गव्य विकास पदाधिकारी के प्रतिनिधि ने बताया कि समग्र गव्य विकास योजना, देसी गौपालन प्रोत्साहन योजना के संबंध में जानकारी दिया।

नाबार्ड डीडीएम ने बताया कि दो एफपीओ जिला सिमरी बख्तियारपुर एवं नवहट्टा में संचालित है। नवहट्टा में मखाना पॉपिंग एवं पैकेजिंग का व्यवसाय किया जा रहा है। कंपनी वर्ष 2024-25 में 24.15 लाख काव्यवसाय कर 28 हजार का लाभ कमाया। सिमरी बख्तियारपुर में कंपनी वर्ष 2024-25 में कुल 42.55 लाख रूपये का व्यवसाय किया गया। जिसमें कुल 32 हजार रूपये का लाभ कमाया।मापतौल मे वार्षिक लक्ष्य 69 लाख के विरूद्ध कुल वसूली 47.55 लाख, जो 68.92 प्रतिशत है। विद्युत कार्यपालक अभियंता द्वारा उपलब्ध कराये गये प्रतिवेदन की समीक्षा की गयी।डीएम ने राजस्व संग्रहण ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।