BDO Rakesh Kumar Demands Explanation from 28 BLOs for Absence in Meeting Ahead of 2025 Elections 28 बीएलओ से पूछा गया स्पष्टीकरण, वेतन भी रोका, Samastipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsBDO Rakesh Kumar Demands Explanation from 28 BLOs for Absence in Meeting Ahead of 2025 Elections

28 बीएलओ से पूछा गया स्पष्टीकरण, वेतन भी रोका

रोसड़ा विधानसभा क्षेत्र के 28 बीएलओ की बैठक में अनुपस्थिति पर बीडीओ राकेश कुमार ने स्पष्टीकरण मांगा है। आगामी विधानसभा निर्वाचन 2025 के लिए आयोजित समीक्षात्मक बैठक में शामिल नहीं होने के कारण बीएलओ का...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरSat, 29 March 2025 01:49 AM
share Share
Follow Us on
28 बीएलओ से पूछा गया स्पष्टीकरण, वेतन भी रोका

रोसड़ा। कार्य में लापरवाही बरतने वाले रोसड़ा विधानसभा क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक बीएलओ से बीडीओ राकेश कुमार ने स्पष्टीकरण पूछा। बीडीओ की ओर से जारी पत्र में उन्होंने कहा है कि शुक्रवार को आगामी विधानसभा निर्वाचन 2025 के निमित निर्वाचक पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में रोसड़ा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के सभागार में समीक्षात्मक बैठक आहूत थी, जिसकी सूचना सभी बीएलओ को दी गयी थी। सूचना के बावजूद कुल 28 बीएलओ बैठक से अनुपस्थित रहे। जिसके कारण बीएलओ के द्वारा किये गए कार्यो की समीक्षा नहीं की जा सकी। उन्होंने बताया कि अनुपस्थित बीएलओ भाग संख्या 220, 231, 232, 238, 244 , 245, 246, 249, 253, 254, 258, 265, 281, 286, 298, 305, 311, 313, 315, 319, 320, 321, 322, 330, 336, 341 एवं 342 के बीएलओ से तीन दिनों के अन्दर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया गया है। वहीं अनुपस्थित सभी बीएलओ के एक दिन का वेतन भी स्थगित रखने का आदेश दिया गया है।

पत्र में कहा गया है कि तीन दिनों के अन्दर स्पष्टीकरण का समुचित जबाव नहीं मिलने पर वैसे बीएलओ के विरुद्ध कार्रवाई के लिए वरीय अधिकारी को पत्र लिखा जायेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।