Bihar Day Celebrations Schools in Rosera Organize Events and Competitions सरकारी व निजी स्कूलों में कई कार्यक्रम आयोजित, Samastipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsBihar Day Celebrations Schools in Rosera Organize Events and Competitions

सरकारी व निजी स्कूलों में कई कार्यक्रम आयोजित

रोसड़ा में बिहार दिवस के अवसर पर सभी सरकारी और निजी विद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित किए गए। सरकारी स्कूलों के बच्चों ने प्रभातफेरी निकाली और निजी विद्यालयों में प्रतियोगिताएं हुईं। खेलकूद प्रतियोगिता...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरSat, 22 March 2025 11:33 PM
share Share
Follow Us on
सरकारी व निजी स्कूलों में कई कार्यक्रम आयोजित

रोसड़ा। प्रखंड के सभी सरकारी व निजी विद्यालयों में शनिवार को बिहार दिवस के अवसर पर विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित किये गए। सरकारी स्कूलों के बच्चों ने जहां प्रभातफेरी निकाली, वहीं निजी विद्यालयों में कई तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी। इस कड़ी में रोसड़ा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रभातफेरी निकाली गयी। इसके पश्चात खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें अव्वल आये छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया। मौके पर प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार राय, संजय कुमार , मनोज कुमार झा,राजीव रंजन, रंजन कुमार गिरी, राम कल्याण महतो,रानी कुमारी,रविशंकर राय, अजय कुमार राय, नवीन कुमार सिंह, डॉली किरण सिंहा आदि मौजूद थे। वहीं दूसरी ओर बालिका उच्च विद्यालय की छात्राओं के द्वारा भी प्रभात फेरी व साइकिल रैली निकाली गयी। इस अवसर पर खेलकूद प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य अमरनाथ झा ने छात्राओं से अपने राज्य की संस्कृति, इतिहास और उपलब्धियों पर गर्व करने और अपने राज्य के विकास के लिए काम करने का संकल्प लेने की अपील की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।