बैंक खाता से पीएम आवास योजना का 40 हजार उड़ाया
विभूतिपुर में कंचन साव की पत्नी शीला देवी ने साइबर फ्रॉड के तहत स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई है। उनके एसबीआई खाते से 18 मार्च को 40 हजार रुपए की निकासी हुई थी, जो प्रधानमंत्री आवास योजना की...
Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरWed, 9 April 2025 12:06 AM

विभूतिपुर। साइबर फ्ऱॉड को लेकर थाना क्षेत्र अंतर्गत महथी वार्ड 5 निवासी कंचन साव की पत्नी शीला देवी ने स्थानीय थाने में एक प्राथमिकी दर्ज करवाई है। जिसमे कहा है कि उसके एसबीआई खाते से विगत 18 मार्च को कुल 17 बार में 40 हजार रुपए की निकासी कर ली गई है। उक्त तिथि को प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रथम किस्त के रुप में 40 हजार रुपए प्राप्त हुए थे। कहा है कि 1930 पर शिकायत दर्ज कराने पर 29 हजार 997 और 5 हजार रुपए होल्ट का मैसेज प्राप्त हुआ है। थानाध्यक्ष आनंद कुमार कश्यप ने बताया कि पुलिस मामले की अनुसंधान में जुट गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।