ताजपुर में सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत
ताजपुर में एक सड़क हादसे में एक बाइक सवार की मौत हो गई, जबकि दूसरा जख्मी हो गया। मृतक का नाम साजन कुमार है, जो मुफस्सील थाना क्षेत्र के शम्भूपट्टी का निवासी था। घटना के बाद घायल को अस्पताल में भर्ती...

ताजपुर, निसं। ताजपुर थाना क्षेत्र के स्थानीय ताजपुर समस्तीपुर रोड में मोतीपुर सुभाष चौक से पूरब सड़क हादसे में एक बाइक सवार की मौत हो गई। जबकि दूसरा बाइक सवार जख्मी हो गया। घटना के बाद बुरी तरह जख्मी बाइक सवार को स्थानीय लोगों की मदद से टोटो पर लादकर ताजपुर अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। मृतक बाइक सवार मुफस्सील थाना क्षेत्र के शम्भूपट्टी निवासी प्रेम सिंह का पुत्र साजन कुमार (40) बताया गया। वहीं दूसरे जख्मी बाइक सवार को किसी निजी क्लिनिक में ले जाया गया। इसलिए उसका नाम पता मालूम नहीं हो सका। स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दो बाइक के आमने सामने की भिड़ंत में दुर्घटना हुई है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया है। थानाध्यक्ष शनि कुमार मौसम ने बताया कि सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार की मौत हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।