विद्यापतिनगर में सेना के पक्ष में लगे नारे
विद्यापतिनगर में भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने पहलगाम हमले के जवाब में पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर भारत द्वारा की गई एयर स्ट्राइक का स्वागत किया। भाजपा उत्तरी मंडल अध्यक्ष अविनाश भारद्वाज...
विद्यापतिनगर, निज संवाददाता। पहलगाम हमले के विरोध में भारत द्वारा पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर की गई बीती रात एयर स्ट्राइक की जानकारी मिलते ही भाजपा कार्यकर्ताओं और आम लोगो ने ख़ुशी का इज़हार किया। प्रखंड के गढ़सीसाई में भाजपा उत्तरी मंडल अध्यक्ष अविनाश भारद्वाज के नेतृत्व में स्थानीय लोगो और भाजपा कार्यकर्ताओं ने मारे गए निहत्थे देशवासियों के बदला लेने के लिए बीती रात भारत द्वारा की गई पाकिस्तान पर करवाई की प्रशंसा करते हुए कड़ी से कड़ी करवाई की मांग किया। वक्ताओं ने इस अवसर पर भारत माता की जयकारे लगाते हुए देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी, गृह राज्य मंत्री अमित साह, राजनाथ सिंह और नित्यानन्द राय एवं तीनों सेनाओं को इस करवाई के लिए साधुवाद देते हुए कड़ी करवाई की मांग किया है।
मौक़े पर विद्यापतिनगर भाजपा उत्तरी मण्डल अध्यक्ष अविनाश भारद्वाज, राजेश कुमार सिंह, संतोष कुमार सिंह, अरविंद कुमार सिंह, गोलू सिंह, शशांक आर्यन, भावेश कुंदन धीरज मोलन सिंह मणि गुड्डू शिवनंदन महतो प्रियांशु शिवम्, विक्की, आशीष, धर्मराज अनमोल ,धर्मेश मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।