डीडीसी ने की समाज कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक
हजारीबाग में डीडीसी इश्तियाक अहमद ने समाज कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक की। बैठक में पोषण ट्रैकर ऐप में लाभार्थियों का आधार सत्यापन, फेस ऑथेंटिकेशन और पीएम जनमन के तहत नए आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण...

हजारीबाग। वरीय संवाददाता डीडीसी इश्तियाक अहमद ने जिला समाज कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक समाहरणालय में की। बैठक में डीडीसी ने पोषण ट्रैकर ऐप में लाभार्थियों का आधार सत्यापन, पोषण ट्रैकर ऐप में लाभार्थियों को फेस ऑथेंटिकेशन, पीएम जनमन एवं धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान संबंधी प्रतिवेदन एवं बंद विद्यालय की सूची से संबंधित मामलों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कहा कि पीएम जनमन के नए आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण किया जाएगा। उसमें आंगनबाड़ी केंद्रों में सेविका, सहायिका का भी चयन किया जाएगा। सभी सेविका एवं सहायिका को आयुष्मान कार्ड अविलंब बना लेने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी विभागीय कार्यो एवं प्रतिवेदनों का समय पर निष्पादन करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया।
उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को पोषण ट्रैकर ऐप में लाभार्थियों का आधार सत्यापन करने एवं लाभार्थियों का फेस ऑथेंटिकेशन करने और लंबित मामलों को यथाशीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया। बैठक में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी शिप्रा सिन्हा मौजूद थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।