Bike Theft Incidents Rise in Hazaribagh Police Struggle to Maintain Law and Order शहर में झपटमारो का आंतक 48 घंटे के अंदर छिनतई के दो वारदात , Hazaribagh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsBike Theft Incidents Rise in Hazaribagh Police Struggle to Maintain Law and Order

शहर में झपटमारो का आंतक 48 घंटे के अंदर छिनतई के दो वारदात 

हजारीबाग में बाइक सवार झपटमारों का आतंक बढ़ता जा रहा है। पिछले 48 घंटों में दो छिनतई की वारदातें हुई हैं। पुलिस का दावा है कि कानून व्यवस्था कायम है, लेकिन झपटमार महिलाएं को निशाना बना रहे हैं। हाल ही...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागThu, 8 May 2025 12:17 AM
share Share
Follow Us on
शहर में झपटमारो का आंतक 48 घंटे के अंदर छिनतई के दो वारदात 

हजारीबाग हमारे प्रतिनिधि शहर में बाइक सवार झपटमारो का आतंक जारी है। पिछले 48 घंटे के अंदर छिनतई के दो वारदात सामने आए हैं। एक तरफ पुलिस का दावा है कि शहर में कानून ववस्था पूरी तरह से कायम है। वहीं पुलिस के दावे को धता बताकर बाइक सवार झपटमार लगातार घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस भी झपटमारो के सामने बेवश नजर आ रही है। शहर में चार थाना, एक ओपी तथा 24 घंटे गश्त की व्यवस्था है।वही चौक चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस तैनात रहते हैं। शहर की निगरानी सीसीटीवी कैमरे से की जाती है। बावजूद बाइक सवार बदमाश महिलाओं को आए दिन निशाना बना रहे है।

दिनदहाड़े बदमाश झपटा मारकर राह चल रही महिलाओं से सोने का चैन, कान की बाली, मोबाइल, पर्स और कीमती सामान छिनतई कर रफुचक्कर हो जा रहे हैं। ऐसा ही नया मामला लोहसिंघना थाना क्षेत्र अतर्गत सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार न्यू एरिया निवासी रविरजन सिंह की मां देवी रानी का चैन छिनकर एक बाइक सवार फरार हो गया। बदमाशों ने इस घटना को उस समय अंजाम दिया। जब वह प्रवचन सुनकर वापस घर लौट रही थी। वहीं सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत मेंन रोड झंडा चौक के पास व्यवसायी मनीष साहा से मंगलवार11 बजे दिन झपट्टा मारकर सोने का चैन ले उड़े। दो बाइक सवार बदमाशों ने इतनी तेजी से छिनतई की वारदात को अंजाम दिया कि मनीष साह कुछ देर के लिए हक्का-बक्का रह गए। जब तक मनीष शाह कुछ समझ पाते। बाइक सवार दोनों बदमाश कलटैक्स चौक होते फरार हो गए। इधर सदर थाना पुलिस ने बताया कि इस संबंध में कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। सोशल मीडिया पर यह जानकारी मिली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।