पाक को मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम है भारत : अरुण
शाहपुर पटोरी। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 27 निर्दोष भारतीय नागरिकों की हत्या का बदला लेने के लिए भारत सरकार ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की। इस कार्रवाई से भारतीय...

शाहपुर पटोरी। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी हमले में जान गंवाने वाले 27 भारतीय निर्दोष नागरिकों के निर्मम हत्या का बदला भारत सरकार ने ले लिया है। मंगलवार की रात पाकिस्तान के कई आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना द्वारा एयर स्ट्राइक की गई । भारत ने पूरे पाकिस्तान समेत विश्व को यह चेतावनी दे दी है कि भारत को कम आंकना छोड़ दें। हर वक्त पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों एवं पाकिस्तान के सैनिकों के द्वारा गलत मंशा से भारत पर किए जा रहे हमले के कारण हर वक्त दोनों देशों के बीच तनाव की स्थिति बनी रहती है। भारत प्रारंभ से ही शांतिप्रिय राष्ट्र रहा है।
जिसका फायदा उठाकर अक्सर पाकिस्तान की सेना और पाकिस्तानी आतंकी हमला करते रहते हैं। पाकिस्तान पर किए गए एयर स्ट्राइक के बाद देश के लोगों को काफी सुकून मिला है। इसके बावजूद देश के लोगों की इच्छा है कि भारत और बड़ी कार्रवाई करे ताकि पाकिस्तान सदा के लिए भारत की ओर आंख उठाकर देखने की हिम्मत भी नहीं जुटा सके । संपूर्ण देशवासी भारतीय सैनिक और भारत की सरकार के साथ खड़ी है। इस देश का युवा तो दूर हर उम्र के लोग अपने राष्ट्र की रक्षा के लिए देश की सीमा पर जाकर दुश्मन देश व आतंकियों से लोहा लेने को तैयार है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।