स्कूली बच्चों को कराया गया मॉक ड्रिल
लोहरदगा के ज्ञानदीप इंग्लिश मीडियम स्कूल में माक ड्रील का आयोजन किया गया। बच्चों को युद्ध और आपात स्थिति में सुरक्षित रहने के तरीके बताए गए। प्रिंसिपल ने घरों को ब्लैक आउट करने और इमरजेंसी बैग तैयार...

लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा सदर प्रखंड स्थित ज्ञानदीप इंग्लिश मीडियम स्कूल कुटमू में बुधवार को स्कूली बच्चों को माक ड्रील कराया गया। युद्ध और आपात स्थिति में सुरक्षित रहने के तरीके बताए गए। प्रिंसिपल ने बच्चों को बताया कि दुश्मन के हमले से बचने के लिए सबसे पहले अपने घरों को ब्लैक आउट कर घर में सुराक्षित जगहों पर चले जाना चाहिए और अपने साथ एमरजेंसी बैग जिसमे खाने पीने के पदार्थ पीने का पानी दवाईयां मोबाइल चार्जर पावर बैंक रौशनी के लिए टॉर्च रख़ना चाहिए। मुसीबत के समय अपने पड़ोसियों के साथ साथ समाज के अन्य लोगों की मदद भी करने की सलाह देते हुए सतर्क और सावधान रहने की बात कही।
मॉक ड्रील में प्रिंसिपल शंकर कुमार, सुमन गुप्ता, किरण ज्योति लकड़ा, पूजा मिंज, खुशबू कुमारी, एनम मिंज और विद्यालय के विद्यार्थी शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।