मेरे दो बेटे बॉर्डर पर सेवा दे रहे : रामार्चा
शाहपुर पटोरी के रामार्चा प्रसाद राय भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान पर किए गए एयर स्ट्राइक से खुश हैं। उनके दो पुत्र सेना में हैं और वे राष्ट्र की सेवा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों और...

शाहपुर पटोरी। पटोरी प्रखंड के पूर्व पंचायत समिति सदस्य, चकरमन निवासी रामार्चा प्रसाद राय, भारतीय सेना द्वारा बीती रात पाकिस्तान पर किए गए एयर स्ट्राइक से काफी खुश है। उन्होंने कहा कि वे स्वयं को गौरवान्वित महसूस करते हैं कि उनके दो सुपुत्र राजू प्रसाद राय एवं राकेश रोशन भारतीय सेना में कार्यरत हैं और राष्ट्र के प्रति अपनी निष्ठा दिखाकर बॉर्डर पर अपनी सेवा दे रहे हैं। रामार्चा प्रसाद राय ने बताया कि ऐसी कार्रवाई पाकिस्तान पर समय-समय पर होती रहनी चाहिए, ताकि दुश्मन देश और आतंकी भारत की ओर आंख उठाकर देखने की भी हिमाकत नहीं कर सकें। उन्होंने कहा कि जिस कदर जम्मू कश्मीर के पहलगाम में भारत के निर्दोष पर्यटकों की निर्मम हत्या आतंकवादियों ने की वैसे आतंकवादियों के सफाए के साथ-साथ उसे पनाह देने वाले पाकिस्तानी फौज को भी सबक सिखाने की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि सरकार वैसे सभी लोगों पर कार्रवाई करें जो भारत के विरुद्ध कार्य कर देश की सुरक्षा व अस्मिता को तबाह करने पर तुले हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।