हार्ट अटैक से जदयू नेता का निधन
सिंघिया के बंगरहट्टा पंचायत के निवासी जदयू नेता सुजीत राय का गुरुवार रात हर्ट अटैक से निधन हो गया। परिजनों के अनुसार, उन्हें पेट और सीने में दर्द हुआ था। इलाज के लिए ले जाते समय उनकी मौत हो गई। उनके...

सिंघिया। प्रखंड के बंगरहट्टा पंचायत अंतर्गत शुम्भा- नवटीलिया गांव निवासी जदयू नेता सुजीत राय(55) का गुरुवार की रात हर्ट अटैक से निधन हो गया। परिजनों ने बताया कि गुरुवार की रात करीब11बजे उनको पेट और सीने में दर्द हुआ। तत्काल गैस का टेबलेट खिलाकर निजी वाहन से उन्हें इलाज के लिए डॉक्टर के पास ले जा रहे थे,लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। उनके निधन की खबर सुनकर पूरे प्रखंड व नगरपंचायत क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है। उनके निधन पर बिहार सरकार के मंत्री महेश्वर हजारी,प्रखंड जदयू अध्यक्ष अरूण शेखर कुंवर, कांग्रेस नेता सन्नी हजारी, पूर्व मुखिया सह वार्ड पार्षद निरंजन सिंह, प्रखंड प्रमुख बिरजू साह, उप प्रमुख रिंकू सिंह, गुड्डू सिंह, सुभाष राय, लड्डू सिंह, मंटूश सिंह, जदयू नेता संजय सिंह, शिक्षक राकेश सिंह (बब्लु), राजू सिंह आदि ने शोक प्रकट किया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि वे बहुत मिलनसार व्यक्ति थे,हर तरह सामाजिक कार्य में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया करते थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।