जदयू ने संगठन की मजबूती का लिया निर्णय
विद्यापतिनगर में जदयू की बैठक रविवार को हुई, जिसमें प्रखंड अध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। प्रदेश सचिव धीरेंद्र कुमार सिंह ने बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने की...

विद्यापतिनगर। प्रखंड के निजी विवाह भवन के परिसर में प्रखंड जदयू की बैठक जदयू प्रखंड अध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह उर्फ टुनटुन सिंह की अध्यक्षता में रविवार को हुई। इसमें प्रखंड कार्यकारिणी व विभिन्न पंचायत अध्यक्षों ने हिस्सा लिया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश सचिव धीरेंद्र कुमार सिंह, प्रमुख कृष्णा देवी उपस्थित रहे। वक्ताओं ने संगठन को बूथ स्तर से मजबूत करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि बूथ कमिटी पार्टी की रीढ़ है। इसकी मजबूती से ही आगामी चुनावों में सफलता संभव है। सभी कार्यकर्ताओं से अपील की गई कि वे पूरी निष्ठा के साथ अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ने का कार्य करें। जदयू प्रदेश सचिव धीरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि 2025 का विधानसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी मजबूती के लिए राज्य भर में ऐसी सशक्त और प्रभावशाली संगठन तैयार कर रही है ताकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों को मजबूती मिल सके। संचालन राम कुमार झा ने किया। बैठक में भेपेंद्र नारायण सिंह, दिनेश प्रसाद सिंह, आदिल इमाम, राजीव कुमार, निरंजन कुमार, दिनेश पासवान, पंकज सिंह, रामप्रवेश राय, रंजीत कुमार राय, प्रमोद राय, सुनील सिंह, सचिदानंद सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।