मां काली मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को निकली कलश यात्रा
कल्याणपुर के लदौरा गांव में मां काली मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए कलश शोभा यात्रा निकाली गई। 131 कन्याओं ने भाग लिया। यह यात्रा बुढ़ी गंडक नदी के गोपालपुर घाट तक गई, जहां जल भरा गया। पूजा के बाद...

कल्याणपुर। क्षेत्र अंतर्गत लदौरा गांव के फुलवरिया टोल के वार्ड 9 में बुधवार को ब्रह्मस्थान के परिसर में मां काली मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कलश शोभा यात्रा निकाली गई। इसमें 131 कन्याओं ने भाग लिया। यात्रा ब्रह्मस्थान परिसर से चलकर बुढ़ी गंडक नदी के गोपालपुर घाट पहुंचकर कलश में जल भरकर पूजा स्थल पर पहुंची। वैदिक रीति रिवाज के अनुसार मां काली मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा की गई। वही पूजा के उपरांत अष्टयाम महायज्ञ, श्रीराम विवाह एवं राम कलेवा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। मौके पर मूर्ति स्थापितकर्ता तेज नारायण सिंह शास्त्री, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, ओम प्रकाश शास्त्री, इंदल प्रसाद सिंह, रणवीर कुमार रंजन, वैद्यनाथ सिंह, एवं उद्घोषक विनोद सिंह, ललन सिंह सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।