Memorial Day for Suraj Babu on April 21 in Darbhanga बलिदान दिवस में सभी लें भाग : आंनद, Samastipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsMemorial Day for Suraj Babu on April 21 in Darbhanga

बलिदान दिवस में सभी लें भाग : आंनद

समस्तीपुर में पूर्व सांसद आनंद मोहन ने बताया कि 21 अप्रैल को दरभंगा में सूरज बाबू की याद में बलिदान दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने सभी से कार्यक्रम में भाग लेने का आह्वान किया और कहा कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरWed, 26 March 2025 01:14 AM
share Share
Follow Us on
बलिदान दिवस में सभी लें भाग : आंनद

समस्तीपुर। सूरज बाबू की याद में आगामी 21 अप्रैल को बलिदान दिवस कार्यक्रम का आयोजन दरभंगा में किया गया है। इस कार्यक्रम की सफलता को सभी को निमंत्रण देने को लेकर समस्तीपुर आये है। ये बातें पूर्व सांसद आनंद मोहन ने कहीं। परिसदन में उन्होंने कहा कि सूरज बाबू बिहार के भगत सिंह थे। यहां के लोगों को कार्यक्रम में भाग लेने का आह्वान करते हुए कहा कि उन्होंने मिथिलांचल और बिहार को काफी कुछ दिया है। इस कार्यक्रम के माध्यम से वह सूरज बाबू से भावनात्मक संबंध रखते हैं। वैसे सभी लोगों को एक मंच पर लाकर इस कार्यक्रम को सफल बनावे। मौके पर जिला परिषद के उपाध्यक्ष ठाकुर उदय शंकर सिंह, जदयू के जिला अध्यक्ष दुर्गेश राय, जिला परिषद सदस्य अरुण कुमार सहित बड़ी संख्या में समर्थक उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।