ताजपुर में रेल लाइन के लिए केंद्र को प्रस्ताव भेजने की मांग
मोरवा विधायक रणविजय साहू ने बिहार विधानसभा में ताजपुर से भगवानपुर तक रेलवे लाइन स्थापित करने के लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजने की मांग की। परिवहन मंत्री ने बताया कि प्रस्ताव को मंजूर कर लिया गया...

ताजपुर। मोरवा विधायक रणविजय साहू ने बिहार विधानसभा में गैर सरकारी संकल्प के माध्यम से समस्तीपुर जिला के कर्पूरी ग्राम ताजपुर से महुआ होते हुए भगवानपुर तक रेलवे लाईन स्थापित हेतु केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजने की मांग की। जवाब में परिवहन मंत्री ने बताया कि इस प्रस्ताव को मंजूर करते हुए केंद्र सरकार को भेजा गया है। विधायक ने बताया कि एचडी देवगौड़ा के प्रधानमंत्रत्वि काल में स्वर्गीय रामविलास पासवान के रेल मंत्री रहते हुए रेल बजट में कर्पूरी ग्राम ताजपुर, पातेपुर, महुआ रेल लाइन हेतु सर्वे का कार्य कराया गया था। पुन: मनमोहन सिंह के प्रधानमंत्रत्वि काल में लालू प्रसाद यादव के रेल मंत्री रहते हुए कर्पूरी ग्राम ताजपुर महुआ भगवानपुर रेलवे लाइन हेतु बजट में प्रस्ताव लाया गया था। अत: इस लाईन के चालू होने से समस्तीपुर के साथ-साथ दरभंगा एवं मधुबनी जिले की पटना से दुरी कम हो जाएगी। इस मार्ग के अस्तत्वि में आने से ताजपुर, मोरवा, एवं पटोरी के लोगों को विशेष लाभ होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।